TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: गौशाला संचालन को लेकर बीडीओ बना रहे दबाव, प्रधान संघ ने प्रत्येक माह भुगतान की मांग को लेकर सीडीओ को सौंपा ज्ञापन
Chitrakoot News: ज्ञापन में बताया गया कि 25 जुलाई तक सभी गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षित करने के लिए बीडीओ स्तर से दबाव बनाया जा रहा है।
Chitrakoot News
Chitrakoot News: अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ल व सचिव विष्णुकांत पांडेय के नेतृत्व में एकजुट ग्राम प्रधानों ने मंगलवार को विकास भवन पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अमृतपाल कौर से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गौशाला संचालन में आ रही समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
ज्ञापन में बताया गया कि 25 जुलाई तक सभी गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षित करने के लिए बीडीओ स्तर से दबाव बनाया जा रहा है। पिछले वर्ष अधिकांश ग्राम प्रधानों ने जुलाई माह से ही गोवंशों को संरक्षित कर गौशालाओं का संचालन शुरू कर दिया था, लेकिन गोवंशों के भरण-पोषण के लिए धनराशि का भुगतान सितंबर माह से किया गया। इसके साथ ही कई महीनों में ग्राम पंचायतों को मिलने वाली धनराशि में 20 प्रतिशत से अधिक की कटौती कर दी गई, जो ग्राम प्रधानों के साथ अन्याय है।
ज्ञापन में कहा गया कि गोवंशों के भरण-पोषण हेतु प्राप्त धनराशि से ही चरवाहों का मानदेय भी दिया जाता है। यदि इस धनराशि में कटौती की जाती है तो चरवाहों का मानदेय, भूसा, हरा चारा, चूनी-चोकर, गुड़, नमक आदि की समुचित व्यवस्था कर पाना संभव नहीं होगा।प्रधानों ने यह भी कहा कि यदि गोवंशों को चराया जाता है तो यह कहा जाता है कि उन्हें बाहर क्यों छोड़ा गया और इसी आधार पर धनराशि में कटौती कर दी जाती है। जबकि यदि गोवंशों को चरने नहीं दिया जाएगा तो वे गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं और समय से पहले मर सकते हैं।
ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि ग्राम प्रधान संघ इस वर्ष गौशालाओं का संचालन करने को तैयार है, किंतु भरण-पोषण का भुगतान प्रत्येक माह नियमित रूप से किया जाना चाहिए। ऐसा आश्वासन मिलने पर ही वे गौशालाओं का संचालन करेंगे। शासन के निर्देशानुसार भरण-पोषण की पूरी धनराशि दी जानी चाहिए। अप्रैल माह तक ग्राम पंचायतों ने गौशालाओं का संचालन किया था, फिर भी अप्रैल का भुगतान अभी तक प्रधानों को नहीं किया गया है।
इस दौरान पुष्पलता सिंह लौरी, सोना देवी, अयोध्या प्रसाद, मंटू देवी, सुलेखा देवी, लवदीप शुक्ला, प्रतिमा देवी, हर प्रसाद, फूल कुमारी, चंपा देवी, रामानंद रेहुंटा, राकेशचंद्र दुबारी, राजा लोहदा, गौरा देवी सकरौली, शिवशरण भरकोर्रा, अरुण भुइहरी माफी, प्रभावती गोबरिया, रामसूरत घुनुवा, सरताज हुसैन, सीमा देवी, जगमोहन लाल, रमेशचंद्र तिवारी, रामनिवास, मोहम्मद सलीम, वरण, इंद्रजीत, रामनाथ, राजकुमार, शिवकुमारी, संगीता देवी, दीपक तिवारी, स्वतंत्र, माया देवी, सुशीला, विक्रमादित्य, भगवानदीन और रामेश्वर सहित अनेक ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!