TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: डिलेवरी के कुछ देर बाद जच्चा की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
Chitrakoot News: पाठा क्षेत्र के सरैया इलाके के गांव धौहा पुरवा की महिला की सीएचसी मानिकपुर के जच्चा बच्चा वार्ड में डिलेवरी होने के कुछ देर बाद मृत्यु हो जाने पर परिजनों ने चिकित्सालय स्टाफ को दोषी बताते हुए जम कर हंगामा काटा, पुलिस मौके में जाकर समझा बुझा कर शांत कराया।
Chitrakoot News: पाठा क्षेत्र के सरैया इलाके के गांव धौहा पुरवा की महिला की सीएचसी मानिकपुर के जच्चा बच्चा वार्ड में डिलेवरी होने के कुछ देर बाद मृत्यु हो जाने पर परिजनों ने चिकित्सालय स्टाफ को दोषी बताते हुए जम कर हंगामा काटा, पुलिस मौके में जाकर समझा बुझा कर शांत कराया।
मानिकपुर थाना क्षेत्र के गांव सरैयां के मजरा धऊहा पुरवा निवासी मृतका नीलू उम्र 26 वर्ष के पति रामसूरत यादव ने बताया कि अपनी पत्नी नीलू को डिलेवरी के लिए एम्बुलेंस से शनिवार को दोपहर साढ़े तीन बजे सीएचसी मानिकपुर लाए थे वहां जच्चा बच्चा वार्ड में भर्ती होने के तुरंत बाद 3.47 बजे उसकी पत्नी की नार्मल डिलेवरी हुई और बच्ची को जन्म दिया इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी जिसे देख हॉस्पिटल के स्टाफ को तुरंत जानकारी दी लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया जिसके चलते करीब 6 बजे शाम नीलू की मृत्यु हो गई। मरने की जानकारी होते ही साथ में आए अन्य परिजनों हॉस्पिटल के कर्मचारियों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा करने लगे जिससे सीएचसी वालों ने पुलिस को बुला लिया,सूचना पर थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने हॉस्पिटल पहुंच कर जांच कर कार्यवाही करने के लिए कहने के बाद मामला शांत हुआ।
ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर लखन गर्ग ने बताया कि डिलेवरी के लिए आई महिला नीलू पहले से बीमार थी एम्बुलेंस उठाते ही गिर गई थी। उसका वीपी काफी लो था। सीएमओ भूपेश द्विवेदी ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!