TRENDING TAGS :
सास का इंस्टाग्राम, वीडियो और पंचायत का खुलासा! निक्की हत्याकांड मामले में खुले काले राज
Nikki Murder Case Latest Update: निक्की हत्याकांड मामले में धीरे-धीरे नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
Nikki Murder Case Latest Update
Nikki Murder Case Latest Update: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की की दर्दनाक मौत का मामला हर दिन नए मोड़ ले रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। निक्की को जलाकर मारने का आरोप उसके पति और ससुराल वालों पर लगा है, लेकिन अब इस केस में निक्की की बहन कंचन की तरफ से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
पार्लर बंद होने के बाद आई रिश्ते में दरार
पुलिस की जांच से पता चला है कि निक्की और विपिन के बीच तनाव तब बढ़ने लगा था, जब उनका ब्यूटी पार्लर बंद हो गया। कंचन ने बताया कि पिछले 6 महीनों से हालात काफी खराब हो रहे थे। 11 फरवरी को हालात और बिगड़ गए, जब निक्की के पति और सास ने मिलकर उसकी पिटाई की। इतना ही नहीं, कंचन ने यह भी दावा किया है कि उस वक्त पार्लर में दो-तीन महिलाएं मौजूद थीं, जिन्होंने यह मारपीट होते हुए देखी थी।
कंचन ने मुताबिक, मारपीट की इस घटना के बाद निक्की और कंचन दोनों अपनी मां के घर चली गई थीं। कंचन ने बताया कि रक्षाबंधन से पहले सिरसा गांव के लोग उनके घर पंचायत लेकर आए और उन्हें भरोसा दिलाया कि आगे से ऐसा कुछ नहीं होगा, जिसके बाद दोनों बहनें अपने ससुराल वापस लौट गईं। लेकिन वापस आने के 15 दिन बाद ही दोनों के बीच दोबारा से अनबन शुरू हो गई।
क्यों बनाया वीडियो? कंचन ने खुद बताया सच
सोशल मीडिया पर निक्की पर हो रहे अत्याचार से जुड़े कई वीडियो सामने आए, जिनके बाद यूजर्स ने सवाल किया कि जब निक्की जल रही थी, तो वह उसे बचाने के बजाय वीडियो क्यों बना रही थी। इस पर कंचन ने साफ-साफ जवाब दिया। उसने बताया कि ससुराल में दोनों बहनों के साथ अक्सर मारपीट होती थी और जब वो इसकी शिकायत करती थीं, तो उनसे सबूत मांगे जाते थे। इसी वजह से उन्होंने घर में होने वाली मारपीट का वीडियो बनाना शुरू किया ताकि लोग सच्चाई जान सकें।
सास का भी है इंस्टाग्राम अकाउंट
इस मामले में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। निक्की की हत्या के पीछे इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने को भी एक वजह माना जा रहा था। कहा गया था कि ससुराल वाले इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का विरोध करते थे, जबकि खुद निक्की की सास का इंस्टाग्राम पर अकाउंट मौजूद है। निक्की की सास दया का अकाउंट साल 2024 में बना था, जिस पर 169 फॉलोवर्स हैं और कई वीडियो भी अपलोड हैं। आखिरी वीडियो 20 जनवरी 2024 को अपलोड किया गया था। ऐसे में यह विरोधाभास दिखाता है कि शायद इंस्टाग्राम सिर्फ एक बहाना था और झगड़े की वजह कुछ और ही थी।
पुलिस की तेज कार्रवाई और गांव वालों का दावा
फिलहाल पुलिस इस मामले में तेजी से जांच कर रही है और 30 दिन के अंदर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है। इससे आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिल सकेगी। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल से सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं।
दूसरी ओर सिरसा गांव के लोग विपिन पर लगे हत्या के आरोपों को गलत बता रहे हैं। वे विपिन की बेगुनाही साबित करने के लिए भी खुद सबूत जुटा रहे हैं। उनका दावा है कि घटना के समय विपिन अपनी दुकान पर था और उसके परिवार के अन्य सदस्य भी अलग-अलग जगहों पर मौजूद थे। गांव वालों ने विपिन के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और टोल प्लाजा की फुटेज भी निकलवाई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!