Etah News: एटा में लव जिहाद का मामला उजागर, फर्जी नाम से युवती से की सगाई

Etah News: जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक युवक ने पहले युवती से पहचान छुपाकर दोस्ती की, फिर सगाई कर ली। मामला अब कथित 'लव जिहाद' की ओर इशारा कर रहा है।

Sunil Mishra
Published on: 4 May 2025 2:45 PM IST
Etah News: एटा में लव जिहाद का मामला उजागर, फर्जी नाम से युवती से की सगाई
X

Etah News

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र में एक लव जेहाद का मामला सामने आया है जिसमें एक मुस्लिम युवक ने अपने साथ प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रही किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी के लिए तैयार कर लिया और उससे सगाई भी कर ली किंतु किशोरी के चचेरे भाई के शक ने पूरा माजरा ही बदल दिया उसके बाद अंश राजपूत निकला नोमानी अंसारी। एक जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक युवक ने पहले युवती से पहचान छुपाकर दोस्ती की, फिर सगाई कर ली। मामला अब कथित 'लव जिहाद' की ओर इशारा कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, जनपद कुशीनगर के थाना कसया निवासी नोमान अंसारी ने अपना नाम बदलकर अंश राजपूत बताया और युवती को प्रेमजाल में फँसा लिया। नोमान और युवती की सगाई 29 अप्रैल को हुई थी और जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी।दोनों दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। नोमान ने खुद को करोड़पति और एक अन्य जाति का व्यक्ति बताकर झूठी पहचान बनाई। इसके बाद वह युवती के घर किराए पर आकर रहने भी लगा।

इसी बीच मथुरा में तैनात युवती के चचेरे भाई, जो कि एक पुलिस कांस्टेबल हैं, ने जब युवक से सगाई के दौरान उसके परिवार के नहीं आने की वजह पूछी तो वह बहाने बनाने लगा। शक होने पर भाई युवक को थाने लेकर गया।पुलिस जांच में पता चला कि 'अंश राजपूत' असल में नोमान अंसारी है। पूरी सच्चाई उजागर होते ही युवक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उसे जेल भेजा जा रहा है।

क्षेत्राधिकार सदर संजय सिंह ने बताया घटना की तहरीर पर पुलिस पूरी घटना तथा जाति धर्म छिपाकर शादी करने की जांच कर रही है। पूछताछ के बाद उसके आधार तथा अन्य कागज बरामद कर उसकी मुस्लिम युवक होने की पुष्टि हो गई है रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story