×

Etah News: एटा में नशे का साम्राज्य: कोतवाली नगर पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल

Etah News: एटा नगर के प्रमुख स्थल महता पार्क के बीचोंबीच, खुलेआम तख्त पर शराब पीते शराबियों की तस्वीरें सब कुछ बयां कर रही हैं।

Sunil Mishra
Published on: 5 July 2025 11:58 AM IST
Etah News: एटा में नशे का साम्राज्य: कोतवाली नगर पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल
X

Etah News

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद की कोतवाली नगर पुलिस इन दिनों लगातार चर्चा में है। आए दिन इनका कोई न कोई कारनामा सामने आता रहता है, जिसमें रिपोर्ट दर्ज न करना, चोर-उचक्कों, माफियाओं, जेबकतरों, स्मैक-गांजा-शराब तस्करों को संरक्षण देना जैसे आरोप शामिल हैं।अब तो लोग यहां तक कहने लगे हैं कि “एटा में चाहे कोई भी गलत काम करो, बस पैसे देने चाहिए, फिर कुछ नहीं होगा।” किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि कानून-व्यवस्था को लेकर पहचान बनाने वाले योगी राज में भी पुलिस इतनी लापरवाह हो सकती है।

एटा शहर में नशे का कारोबार दिन-ब-दिन बेलगाम और खुलेआम होता जा रहा है। जब जिला मुख्यालय का यह हाल है, तो बाकी जनपद की स्थिति का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे नशे का धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ चुप्पी और उदासीनता देखने को मिल रही है।

खौफ किसका, कानून का या 'मिलीभगत' का?

सकीट रोड स्थित हिंदूनगर की झुग्गी-झोपड़ियों में यह अवैध कारोबार बेधड़क चल रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक खुलेआम नशे की पुड़िया देता नजर आ रहा है। वीडियो में वह यह भी कहता सुना जा सकता है कि कोतवाली में वापस आए एक सिपाही की 'मेहरबानी' से यह धंधा निर्बाध चल रहा है।

स्थानीय निवासियों ने कई बार कोतवाल से शिकायत की, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि उक्त सिपाही पहले भी विवादों में रहा है और कोतवाली नगर में तैनाती के दौरान अक्सर चर्चाओं में रहा है। उसकी वापसी के बाद नशे का धंधा फिर से परवान चढ़ गया है।

शाम होते ही डर का माहौल

हर शाम हिंदूनगर और आसपास की प्रमुख गलियों में युवाओं की भीड़ देखी जा सकती है। इसी क्रम में एटा नगर के प्रमुख स्थल महता पार्क के बीचोंबीच, खुलेआम तख्त पर शराब पीते शराबियों की तस्वीरें सब कुछ बयां कर रही हैं। नशे की गिरफ्त में आई युवा पीढ़ी सड़कों किनारे झूमती हुई मिलती है।स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि इलाका शाम होते ही किसी मेले जैसा दिखता है, जहां शराबी और नशेड़ी खुलेआम घूमते हैं। इसके कारण सभ्य महिलाएं, पुरुष और बच्चे-बच्चियां शाम को घरों से निकलने से डरने लगे हैं।

स्थानीय लोगों की व्यथा

कमलानगर निवासी राकेश कुमार ने बताया कि “एटा में पिछले कुछ दिनों से हालात बद से बदतर हो गए हैं। जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज के रास्ते पर शाम होते ही शराबियों और अराजक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। वे खुलेआम शराब पीते हैं और राहगीरों पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं।"उन्होंने यह भी बताया कि बीती रात उन्हीं शराबियों ने उनके घर के बाहर खड़ी दो कारों की बैटरी, स्टेपनी आदि चुरा ली।वहीं शांति नगर निवासी हदयेश कुमार ने बताया कि “शाम होते ही रेलवे रोड के किनारे शराबियों की लाइन लग जाती है, और ढेलों पर शराबी ही खड़े नजर आते हैं। जबकि थाना पुलिस का एक दल सिर्फ खानापूर्ति के लिए गश्त करता है।"

क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपनी सहभागिता दिखाते हुए गश्त की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हैं, लेकिन सड़कों की असलियत किसी को नहीं दिखती।स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की चुप्पी यह संकेत देती है कि या तो वे नाकाम हैं, या फिर उन्हें संरक्षण प्राप्त है।

कार्यवाही कब होगी?

अब सवाल यह है कि इन अवैध धंधों पर लगाम कब लगेगी? पुलिस अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से कब निभाएगी?अब समय आ गया है कि जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, ताकि शहर की युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में जाने से रोका जा सके।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story