TRENDING TAGS :
Etah News: बस स्टैंड पर युवक के अपहरण और मारपीट का वीडियो वायरल
Etah News: घटना एटा मॉडल शॉप के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सुबह के समय पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी।
Etah News: एटा में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जिले के व्यस्त बस स्टैंड इलाके में दिनदहाड़े एक युवक के साथ मारपीट और कथित अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ दबंग युवक एक व्यक्ति को जबरन गाड़ी में डालते नजर आ रहे हैं।
घटना एटा मॉडल शॉप के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सुबह के समय पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। इसके बाद कुछ दबंग युवक एक युवक को जबरन घसीटते हुए बलेनो गाड़ी में डालकर ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की।
घायल युवक को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया
सूचना मिलने पर कोतवाली नगर पुलिस मौके पर समय रहते पहुंच गई और घायल युवक को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों—आंशू गुप्ता, सुमित यादव, प्रफुल्ल यादव सहित अन्य अज्ञात लोगों पर अपहरण और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करवाया है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद से ही शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। आम नागरिकों का कहना है कि अगर मुख्य चौराहे और बस स्टैंड जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी पुलिस का डर नहीं रह गया है, तो आमजन की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!