TRENDING TAGS :
Etah News: विकसित भारत की आधारशिला रख रही है नई पीढ़ी : प्रो. डीपी सिंह
Etah News: प्रो. सिंह बुधवार को अपने दो दिवसीय एटा भ्रमण के पहले दिन आईटीआई कॉलेज, कासगंज रोड स्थित सभागार में शिक्षा जगत से जुड़े अधिकारियों, प्राध्यापकों, प्रवक्ताओं, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।
यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डी.पी. सिंह (photo: social media )
Etah News: मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डी.पी. सिंह ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में नई पीढ़ी की सबसे अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि ‘‘शिक्षक और छात्र ही इस सपने की ठोस आधारशिला रख रहे हैं।’’
प्रो. सिंह बुधवार को अपने दो दिवसीय एटा भ्रमण के पहले दिन आईटीआई कॉलेज, कासगंज रोड स्थित सभागार में शिक्षा जगत से जुड़े अधिकारियों, प्राध्यापकों, प्रवक्ताओं, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए बड़े सपने देखने होंगे और उन्हें पूरा करने के लिए शक्ति, परिश्रम और समर्पण आवश्यक है।
उन्होंने शिक्षा को केवल ज्ञानार्जन का माध्यम न मानते हुए इसे सामाजिक सरोकारों से जुड़ने और रोजगारपरक अवसर सृजित करने का साधन बताया। छात्रों से अपनी जड़ों और परिवेश को न भूलने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार के माध्यम से समाज की सेवा करना ही राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी है।
उन्होंने प्रदेश के विकास हेतु 12 प्रमुख क्षेत्रों पर विचार-विमर्श और भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुझाव साझा करने का आह्वान किया।
विकसित भारत पोर्टल
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने छात्रों को ‘विकसित भारत पोर्टल’ पर क्यूआर कोड के माध्यम से अपने सुझाव दर्ज कराने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के रचनात्मक विचार ही समर्थ उत्तर प्रदेश की अवधारणा को मूर्त रूप देंगे।
कार्यक्रम से पहले प्रो. सिंह और मिश्र ने आईटीआई परिसर में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोजगार मेले युवाओं को अवसर उपलब्ध कराने के साथ उद्योगों और प्रतिभाओं के बीच सीधा संवाद स्थापित करते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!