Etah News: दिनदहाड़े चलता अवैध खनन माफिया, तहसीलदार की कार्रवाई से मचा हड़कंप

Etah News: एटा में दिनदहाड़े अवैध खनन माफिया सक्रिय हैं। तहसीलदार संदीप सिंह की कार्रवाई के दौरान मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गई। प्रशासन की सख्ती अब जनता की नजरों में।

Sunil Mishra
Published on: 4 Nov 2025 5:36 PM IST
Etah News: दिनदहाड़े चलता अवैध खनन माफिया, तहसीलदार की कार्रवाई से मचा हड़कंप
X

Etah News

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद की तीनों तहसीलों में खनन माफियाओं का अवैध खनन का कारोबार अब खुलेआम चल रहा है। जहां पहले ये काम अंधेरे में होता था, अब माफिया दिनदहाड़े खेतों और सरकारी जमीनों से मिट्टी काटते नजर आते हैं।वहीं मंगलवार को तहसीलदार संदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर इस गिरोह पर शिकंजा कसने की कोशिश की। कार्रवाई के दौरान एक रीपर और एक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गई, जबकि खनन माफिया मौके से भाग निकले। पकड़े गए वाहन अवागढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिए गए हैं।

पिछले कुछ महीनों से पूरे जनपद में इस गोरखधंधे की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। स्थानीय लोग बताते हैं कि कई बार रात भर ट्रैक्टर चलते रहते हैं और अब दिन में भी खुलेआम मिट्टी कटाई हो रही है। सवाल ये है कि आखिर इन माफियाओं को इतना हौसला कौन दे रहा हैयह कारोबार किसके संरक्षण में चल रहा है ?वहीं जनपद की तहसील जलेसर के तहसीलदार संदीप सिंह के पदभार संभालने के बाद से प्रशासन ने इस पर नकेल कसनी शुरू की है। लगातार हो रही छापेमारी से खनन माफियाओं में खलबली मच गई है, लेकिन पूरी तरह रोक पाना अभी चुनौती बना हुआ है।

मंगलवार की कार्रवाई में तहसीलदार के साथ नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल, राजस्व टीम और अवागढ़ कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही।उधर, एटा मुख्यालय के घिलऊआ, निधौली और सकीट आदि मार्गों पर सुबह से शाम तक बिना नंबर की ट्रॉली मिट्टी से लदी दौड़ती देखी जा सकती हैं। सवाल यही उठता है जब ये सब खुलेआम हो रहा है, तो फिर जिम्मेदार अधिकारी आंखें क्यों मूंदे हुए हैं?क्या प्रशासन अब वाकई सख्ती दिखाएगा या ये कार्रवाई भी कागज़ों तक ही सीमित रह जाएगी? यही देखने वाली बात होगी।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!