Etah News: मेन बाजार में बैग की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Etah News: एटा के मेन बाजार में शनिवार रात बैग की दुकान में भीषण आग लग गई। लाखों का सामान जलकर राख हो गया। कोबरा पुलिस की सतर्कता और दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

Sunil Mishra
Published on: 24 Aug 2025 8:08 AM IST
Etah News: मेन बाजार में बैग की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
X

Etah News

Etah News: थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सबसे व्यस्त मेन बाजार में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक बैग की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि गश्त कर रही कोबरा-8 टीम की सतर्कता और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

घटना घंटाघर के पास मेन बाजार स्थित शादाब पुत्र आवाद मियां की बैग की दुकान की है, जहां अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई और पूरा बाजार दहशत में आ गया।इसी दौरान गश्त कर रही कोबरा-8 पुलिस टीम ने आग की लपटें देखीं और तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी प्रशांत सिंह राणा, दमकल प्रभारी केतन सिंह और कोतवाली प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। तीन दमकल गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

दमकल कर्मियों ने दुकान का ताला और शटर काटकर आग बुझाने का प्रयास किया। यदि समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो घनी आबादी वाले इस बाजार में दर्जनों दुकानें आग की चपेट में आ सकती थीं।आग लगने के बाद इलाके में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस व दमकल विभाग की संयुक्त कोशिशों से आग को फैलने से रोक लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।दुकान मालिक को इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!