Etah News: युवक की हिरासत में पिटाई से मौत, परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया

Etah News: मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि यह सीधी-सीधी पुलिस हिरासत में हत्या है। उन्होंने दरोगा व अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

Sunil Mishra
Published on: 2 Aug 2025 11:56 AM IST
Etah News: युवक की हिरासत में पिटाई से मौत, परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया
X

Etah News

Etah News: एटा जनपद के थाना निधौली कला क्षेत्र के ग्राम चंद्रभानपुर निवासी 23 वर्षीय सत्यवीर कुमार पुत्र मोहर सिंह को पुलिस ने गांव की एक लड़की को भगाने के शक में हिरासत में लिया था। दरोगा सुरेंद्र सिंह उसे "पूछताछ" के लिए बीती शाम थाने ले गए थे। उसके बाद उसे थाने में थर्ड डिग्री का प्रयोग कर इतना पीटा और टॉर्चर किया गया कि घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।परिजनों का आरोप है कि थाने में सत्यवीर को बेरहमी से पीटा गया और थर्ड डिग्री दी गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। रात में उसे मरणासन्न हालत में छोड़ दिया गया। रिहाई के कुछ समय बाद युवक की मौत हो गई।

मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि यह सीधी-सीधी पुलिस हिरासत में हत्या है। उन्होंने दरोगा सुरेंद्र सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने, उन्हें निलंबित करने और गिरफ्तार करने की मांग की है।गांव में भारी तनाव व्याप्त है और घटना के बाद से थाने के पुलिसकर्मी व आरोपी दरोगा गायब बताए जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक न तो एफआईआर दर्ज की गई थी और न ही पोस्टमार्टम कराया गया था।हत्या की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है।वरिष्ठ अधिकारी फोन कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं, जिससे जनता में और अधिक रोष फैल रहा है। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

पीड़ित परिजनों की मांगें

आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हत्या और टॉर्चर की धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाए।घटना की निष्पक्ष जांच SIT से कराई जाए।पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी सहायता प्रदान की जाए।दोषियों को तत्काल निलंबित कर गिरफ्तार किया जाए। समाचार लिखे जाने तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन जारी था।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!