TRENDING TAGS :
पुलिस का मुखबिर समझकर बच्चे का किया किडनैप! बेरहमी से पीटा... शराब की बोतल से चेहरे पर किया वार, लखनऊ पुलिस 2 बदमाश किए गिरफ्तार
Lucknow News: लखनऊ में 12 साल के बच्चे को पुलिस मुखबिर समझकर टेंपो चालकों ने अगवा कर लिया। कब्रिस्तान में ले जाकर उसके चेहरे और सिर पर बोतल से हमला किया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार हैं। बच्चा अस्पताल में भर्ती है।
Lucknow Horror 12 Year Old Boy Kidnapped and Brutally Beaten in Graveyard by Tempo Drivers
Lucknow News: लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कैसरबाग बस अड्डे पर पानी बेचने वाला बहराइच निवासी 12 वर्षीय अजय सोमवार रात दरिंदगी का शिकार हो गया। आरोप है कि टेंपो चालक आमिर, आसिफ, सैफ और सुशील ने अजय को पुलिस का मुखबिर समझ लिया और उसे अगवा कर लिया। चारों आरोपी अक्सर बस अड्डे के पास बैठकर शराब और अन्य नशे किया करते थे।
कब्रिस्तान ले जाकर बेरहमी से की पिटाई, बोतल से सिर पर किया वार
बता दें कि सोमवार देर रात बजे अजय को जबरन विक्रम टेंपो में बैठाकर खदरा इलाके की तरफ ले जाया गया। रास्ते में उसने मदद के लिए चिल्लाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसका मुंह कपड़े से बांध दिया। इसके बाद खदरा के कब्रिस्तान में ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। शराब की बोतल तोड़कर उसके चेहरे और सिर पर वार किया गया। अजय लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया।
स्थानीय युवक ने किया पीछा, पुलिस समय पर पहुंची
घोसियाना के रहे वाले विक्की सोनकर ने घटना को होते देखा और आरोपियों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे फरार हो गए। इसके बाद उसने तत्काल वजीरगंज पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए खदरा के कब्रिस्तान में छापा मारा, जहां से दो आरोपी आसिफ (निवासी मदेयगंज) और सुशील (निवासी शंकरपुर, सीतापुर) को गिरफ्तार कर लिया गया।
अजय का अस्पताल में इलाज जारी, हत्या की थी मंशा
पुलिस के अनुसार, चारों आरोपियों को शक था कि अजय पुलिस को उनके खिलाफ जानकारी देता है। इसी कारण उसे अगवा कर उसे मारने की योजना बनाई गई थी। गनीमत रही कि समय पर पुलिस पहुंच गई, जिससे उसकी जान बच सकी। अजय को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मुकदमा दर्ज, फरार आरोपियों की तलाश में दबिश
वजीरगंज पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपहरण, जानलेवा हमले और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, फरार चल रहे आमिर और सैफ की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!