Etah News: कारोबारी महिला की दिनदहाड़े मारपीट कर नकदी भरा बैग छीना, अभियोग दर्ज

Etah News: एटा के औद्योगिक क्षेत्र में महिला उद्यमी व परिवार पर दिनदहाड़े हमला, नकदी और गाड़ियों की चाबियां लूटकर आरोपी फरार

Sunil Mishra
Published on: 27 Oct 2025 12:22 PM IST
Etah News: कारोबारी महिला की दिनदहाड़े मारपीट कर नकदी भरा बैग छीना, अभियोग दर्ज
X

एटा में दिनदहाड़े महिला उद्यमी से मारपीट  (photo: social media )

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर में जहां एक ओर योगी सरकार शक्ति मिशन अभियान चला कर महिलाओ की सुरक्षा की बाबत नित्य नये प्रभावी प्रयास कर रही है। वही आपराधिक तत्वों के होंसले इतने बुलंद है कि नगर के मिनी औद्योगिक आस्थान मे आधा दर्जन से अधिक आरोपी एक महिला उद्यमी के साथ-साथ उसकी नाबालिग पुत्री एवं बुजुर्ग पिता के साथ मार पीट कर नकदी व गाड़ियों की चाबियों का थैला छीन ले गये। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गयी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी महिला उद्यमी को धमकी देते हुए फरार हो गये।

दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद औद्योगिक आस्थान के उद्यमियों मे भय व्याप्त है। कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़िता महिला उद्यमी की तहरीर पर नामजदो के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर स्थित मिनी औद्योगिक आस्थान में रेखा देवी पत्नी स्वर्गीय राकेश शर्मा का आर ओ पानी का प्लांट है। आरोप है एक मई को बीते माह मे पीड़िता के कई पानी के कैम्पर चोरी हो गये थे। गत शनिवार की शाम लगभग साढे छ बजे रोहित यादव पुत्र राजेन्द्र सिह यादव, राजेन्द्र सिंह यादव पुत्र नामालूम, मुकुल यादव पुत्र नामालूम, प्रांशु यादव पुत्र सहदेव सिंह यादव आदि आधा दर्जन से अधिक आरोपी चोरी हुए कैम्पर मे आर ओ का पानी लेने वाटर प्लांट पर आये थे। जिस पर पीड़िता उद्यमी ने चोरी हुए उस कैम्पर को पहचान लिया।

महिला उद्यमी के साथ गाली गलौज

पूछताछ करने पर रोहित और उसका पिता राजेंद्र महिला उद्यमी के साथ गाली गलौज करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो रोहित पीड़िता उद्यमी के साथ मारपीट करने लगा। इसी दौरान महिला उद्यमी को बचाने आयी उनकी 16 वर्षीया पुत्री हिमांशी और लगभग 80 वर्षीय पिता देवकीनन्दन के साथ रोहित के साथ आये अन्य नामजद एव अज्ञात आरोपियों द्वारा मारपीट की गयी। महिला उद्यमी का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। महिला उद्यमी के हाथ मे पकड़ा हुआ एक बैग भी छीन लिया। बैग मे गाड़ियों की चाबियां एव लगभग दस हजार रुपये रखे थे।

चीखपुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े तो आरोपी महिला उद्यमी को धमकिया देते हुए फरार हो गये। पीड़िता द्वारा घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गयी। घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा जाँच कर पीड़िता की तहरीर पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है।

महिला उद्यमी की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज

वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी। घटना की जाँच करने के उपरांत पीड़िता महिला उद्यमी की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है। औद्योगिक क्षेत्र मे घटित इस घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर दविशे दी जा रही है। जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

1 / 3
Your Score0/ 3
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!