TRENDING TAGS :
Etah News : दीपावली की रात इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान
Etah News : एटा में दीपावली की रात इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान, दमकल की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Etah News ( Image From Social Media )
Etah News : कोतवाली नगर क्षेत्र के घंटाघर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री अशोक की दुकान में दीपावली की देर रात अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब लोग अपने-अपने घरों में दीपावली का पर्व मना रहे थे। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया, जिससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली नगर प्रभारी शंभू सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी। क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय के ठीक सामने स्थित इस दुकान में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रशांत राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें पास की दुकानों तक पहुंच गईं। दुकानदारों ने तेजी से अपनी दुकानें खाली कीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, तारों, पंखों आदि के जलने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
फायर ब्रिगेड की समय पर कार्रवाई और त्वरित प्रयास से बाजार में एक बड़ी त्रासदी होने से बच गई। घटनास्थल के ठीक बगल में एक पेंट की दुकान और प्रसिद्ध मिठाई की दुकान स्थित थी। अगर आग थोड़ी देर और भड़कती, तो पूरा बाजार इसकी चपेट में आ सकता था।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!