Etah News: तेज आंधी-तूफान और बारिश से भारी तबाही, चार लोगों की मौत, दर्जनों घायल

Etah News: छत और दीवार गिरने की घटना में जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव महानमई में टीन शेड और दीवार गिरने से एक ही परिवार के छह सदस्य मलबे में दब गए।

Sunil Mishra
Published on: 22 May 2025 5:12 PM IST
etah news
X

etah news

Etah News: बुधवार की रात आई तेज आंधी तूफान और बारिश ने जिलेभर में भारी तबाही मचाई। कई इलाकों में मकानों की छतें और दीवारें गिर गईं, पेड़ और बिजली के पोल धराशायी हो गए, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस आपदा में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि महिलाओं और बच्चों समेत 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सबसे पहले जिला मुख्यालय पर तेज आये तूफान ने तवाही मचा दी कही बोलेरो के ऊपर बिजली का खंभा गिरा तो कही तार टूट कर गिर गये कही दर्जनों पेड सडकों पर अलग अलग पडे मिले वही एक और नजारा मेडिकल कालेज सीएमओ कार्यालय के पीछे घटा जिसमें बिजली के खंभे पर एक पेड़ टूटकर गिर गया। जिससे खंभे से मुख्य लाइन टूटकर डाक बगलिया जाने वाले रास्ते की नाली में पड़ी रही और विभाग के जेई को बताने के बाद भी लाइट नहीं काटी गयी। बमुश्किल मोहल्लावासियों ने तारों के ऊपर गिरे पेड के कुछ भाग को काटकर हटाया।

वहीं एक अन्य छत और दीवार गिरने की घटना में जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव महानमई में टीन शेड और दीवार गिरने से एक ही परिवार के छह सदस्य मलबे में दब गए। इनमें तीन बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई और ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।

तेज आंधी के दौरान गिरी पक्की दीवार

इसी तरह, जैथरा थाना क्षेत्र के गांव उदयपुरा में तेज आंधी के दौरान पक्की दीवार गिरने से एक युवक की मलबे में दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेंद्र 45 वर्ष के रूप में हुई है, जो दीवार के किनारे सो रहा था। वहीं दूसरी घटना में थाना कोतवाली देहात के ग्राम जिरसमी निवासी59 वर्षीय महाराज सिंह की टीन गिरने से घायल होने पर प्रातः उपचार के दौरान मौत हो गयी।

तीसरी घटना थाना अवागढ़ क्षेत्र के ग्राम नगला लोधा में घटी जिसमें चिलर प्लांट पर सो रहे मालिक 35 वर्षीय विवेक निवासी ग्राम नरोरा तथा 45 वर्षीय पुष्पेंद्र निवासी ग्राम बरई कल्याणपुर की मौत हो गई सभी मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।घटनाओं की सूचना पर एसडीएम जलेसर भावना विमल तथा एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर मृतकों एवं घायलों के परिजनों को दैवीय आपदा में राहत दिए जाने की घोषणा की। वहीं पेड़ और बिजली के पोल गिरने से भारी संकट उत्पन्न हो गया है आंधी के दौरान शहर और ग्रामीण इलाकों में कई पेड़ और बिजली के पोल गिर गए।

पेड़ और पोल गिरने से यातायात पूरी तरह ठप

जीटी रोड, ठंडी सड़क समेत प्रमुख मार्गों पर पेड़ और पोल गिरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। यात्रियों से भरी बोलेरो के ऊपर विद्युत पोल और एक कार पर पेड़ गिर गया, हालांकि गनीमत रही कि यात्री सुरक्षित रहे। शहर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है और मरम्मत कार्य जारी है वही अन्य घटनाएं और घायलों का उपचार पिलुआ थाना क्षेत्र के नगला दली गांव में भागवत कथा के दौरान तेज आंधी से पंडाल उड़ गया, जिससे तीन महिलाएं उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।

वहीं, सकीट क्षेत्र के बावली गांव में घर पर सो रही बुजुर्ग महिला के ऊपर पेड़ का गुंदा गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कोतवाली नगर क्षेत्र के हाजीपुर और शांति नगर में भी मकानों की छतें गिरने से महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज और सीएचसी तथा निजी उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। वहीं एक तेज रफ्तार कैंटर से क्षेत्राधिकारी नगर के कार्यालय के सामने अनियंत्रित होकर कोतवाली नगर के पास एक दुकान में जा घुसी।

हादसे में दुकान और कैंटर दोनों को नुकसान हुआ, हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ क्योंकि घटना रात में हुई मात्र 20 मिनट में मची तबाही के बाद प्रशासन सतर्क है। घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों के इलाज के लिए मेडिकल टीमों को अलर्ट कर दिया गया है तेज आंधी-तूफान और बारिश ने एटा जिले में भारी तबाही मचाई है। एक युवक की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। पेड़ और पोल गिरने से विद्युत व्यवस्था और यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। प्रशासन राहत कार्य में जुटा है, लेकिन जनजीवन को सामान्य होने में समय लग सकता है। अभी 15 घंटो से अधिक समय बाद भी एटा की विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!