TRENDING TAGS :
Etah News: चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
Etah News: एटा-कासगंज बॉर्डर पर देर रात कार में लगी आग, चालक ने समय रहते कूदकर बचाई जान, ग्रामीणों की मदद से बुझाई गई आग, कार जलकर राख।
चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, बाल-बाल बची मौत (Photo- Newstrack)
Etah News: एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में उस समय अफरातफरी मच गई जब देर रात एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। यह हादसा थाना अलीगंज क्षेत्र के अलीगंज-दरियावगंज मार्ग पर हुआ। हादसे में चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से अपने गांव लौट रहे अभिषेक सिंह राठौर पुत्र राजेश सिंह राठौर की कार में अचानक आग लग गई। कार चला रहे सूरज प्रताप सिंह ने बताया कि घटना घर से महज 200 मीटर की दूरी पर घटी। जैसे ही कार नगला बक्शी के पास पहुंची, वाहन से धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में पूरी कार धू-धू कर जल उठी।
चालक सूरज ने खतरा भांपते हुए तुरंत कार से छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन तब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि पूरी कार जलकर खाक हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद सड़क पर जमा भीड़ को हटाकर यातायात को सामान्य किया गया। इस दौरान कुछ समय के लिए अलीगंज-दरियावगंज मार्ग पर लंबा जाम लग गया था।
क्षेत्राधिकारी अलीगंज नितेश गर्ग ने बताया कि यह हादसा देर रात हुआ। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी होगी। फिलहाल वाहन मालिक से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर चालक समय रहते नहीं कूदता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना ने लोगों को वाहन की नियमित जांच की अहमियत का एहसास दिलाया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


