TRENDING TAGS :
शहीद पथ पर लाखों की ऑडी कार बनी आग का गोला... मचा हड़कंप, जाम में फंसी दमकल की गाड़ियां, पाया काबू
लखनऊ शहीद पथ पर चलती ऑडी कार में अचानक आग, घंटों जाम से हड़कंप।
Audi Car Catches Fire on Shaheed Path Lucknow Traffic Chaos for Hours
Lucknow News: लखनऊ के शहीद पथ पर शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब पलासियो मॉल के सामने चलती ऑडी कार अचानक आग का गोला बन गई। घटना करीब साढ़े आठ बजे की है। कार से अचानक उठी लपटों और धुएं से पूरे इलाके में अफरातफरी फैल गई। हादसे की सूचना पर दमकल विभाग को मौके पर बुलाया गया, लेकिन शहीद पथ पर लगे लंबे जाम ने फायर ब्रिगेड की राह रोक दी। काफी मशक्कत के बाद दो दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और क्रेन से कार को हटाकर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया गया।
अचानक आग का गोला बनी ऑडी कार, मचा हड़कंप
शनिवार रात पलासियो मॉल के सामने एक लग्जरी ऑडी (UP 78 DE 4901) चलती सड़क पर अचानक आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते चंद मिनटों में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आसपास के लोगों ने पहले कार में सवार लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उस समय वाहन में कितने लोग मौजूद थे। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास के वाहन चालकों में भी भगदड़ जैसे हालात बन गए।
दमकल विभाग की टीम जाम में फंसी, पुलिस ने कराया यातायात सामान्य
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम रवाना हुई, लेकिन शहीद पथ पर पहले से ही लगे लंबे जाम ने राहत कार्य में बड़ी बाधा डाली। फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच सकी, जिससे आग ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। बाद में दो दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और क्रेन की मदद से कार को हटवाया गया। इस दौरान शहीद पथ पर घंटों तक यातायात बाधित रहा और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। गोमतीनगर फायर स्टेशन प्रभारी ने बताया कि कार पूरी तरह से जल चुकी है। फिलहाल आग लगने के कारणों और हादसे के समय कार में सवार लोगों की संख्या का पता लगाया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!