TRENDING TAGS :
बेहटा गांव में धमाके का एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, हादसे में 3 की हुई थी मौत, अन्य की तलाश जारी
Lucknow News: लखनऊ के बेहटा गांव में हुए धमाके के मुख्य आरोपी और टीनू उर्फ अली अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Lucknow News: लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में बीते दिनों हुए धमाके में मौके पर दो लोगों की मौत हो गयी थी। इस हादसे के बाद लगातार हो रही छापेमारी की कार्रवाई के बीच पुलिस टीम को भारी मात्रा में विस्फोटक की बरामदगी के साथ साथ अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलाने वाले कई लोगों का नाम सामने आया। इस हादसे में घायल हुए 20 वर्षीय एक युवक की बीते गुरुवार देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी तो वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही आरोपियों की तलाश के बीच शुक्रवार को गुडंबा थाना पुलिस ने टीनू उर्फ अली अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बाद से फरार था आरोपी टीनू उर्फ अली
गुडंबा थाने की पुलिस घटना के बाद से टीनू की तलाश कर रही थी। गुडंबा थाने के इंस्पेक्टर प्रभातेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक टीनू घटना के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग अलग स्थानों पर छिपकर रह रहा था। तेजी से हो रही तलाश के बीच सर्विलांस व लोकल इनपुट की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
बेहटा पटाखा फैक्ट्री कांड से था आरोपी का कनेक्शन
गुडंबा क्षेत्र के बेहटा गांव में पटाखा फैक्ट्री में हुए जोरदार विस्फोट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। इस हादसे में पहले मो. आलम और उनकी पत्नी मुन्नी की मौत हुई थी। अब इलाज के दौरान उनका बेटा 20 वर्षीय इरशाद भी दम तोड़ चुका है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि फैक्ट्री का संचालन बिना लाइसेंस और अवैध रूप से किया जा रहा था। इस मामले में दो FIR दर्ज हुईं, जिनमें मो. आलम के साथ शेरू, शोएब, अली उर्फ टीनू, बशीर, अली अकबर, याकूब, नसीम, अफजल और शानू के नाम शामिल हैं।
फरार आरोपियों की तलाश तेज, छापेमारी में भारी मात्रा में बारूद बरामद
टीनू की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने अब अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। बताया जाता है कि लखनऊ पुलिस ने मुखबिर की ओर से सूचना मिलने के बाद सीतापुर और बाराबंकी में दबिश दी लेकिन आरोपी वहां से पहले ही फरार हो गए। बेहटा चौकी इंचार्ज ने पीएसी बल के साथ गांव और आसपास के सात ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को कई कुंतल बारूद बरामद हुआ, जो इस विस्फोट की गंभीरता और बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करता है।
अब पुलिस मान रही है कि टीनू से पूछताछ के बाद बारूद सप्लाई चेन और उसके पीछे सक्रिय बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है। पुलिस का कहना है कि टीनू की गिरफ्तारी केवल एक आरोपी की पकड़ नहीं है, बल्कि पूरे नेटवर्क तक पहुंचने की चाबी साबित हो सकती है। जिस तरह बेहटा विस्फोट ने दर्जनों परिवारों की जिंदगी तबाह की, उससे साफ है कि यह सिर्फ एक अवैध फैक्ट्री नहीं बल्कि संगठित अपराध का हिस्सा था। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही फरार आरोपी भी गिरफ्तार होंगे और पूरे मामले की असल साजिश उजागर होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!