बंगाल में 'देसी बम' का तांडव! सुनसान घर में जोरदार धमाके से कांपे लोग, धुएं और राख के बीच मिली जली लाश

Kolkata Bomb Blast: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान में एक खाली घर में देसी बम का जोरदार धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और एक घायल हो गया।

Gausiya Bano
Published on: 5 July 2025 12:42 PM IST
Kolkata Bomb Blast
X

Kolkata Bomb Blast (Photo: Social Media)

Kolkata Bomb Blast: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान में शुक्रवार रात को अचानक एक बड़ा धमाका हुआ। कटवा उपविभाग के राजोआ गांव में बीते दिन रात करीब 8:30 बजे एक खाली घर में देसी बम फट गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना में एक व्यक्ति की जान भी चली गई, जबकि एक अन्य घायल है।

आपको बता दें कि यह धमाका इतनी जोरदार था कि मकान की टीन की छत तक उड़ गई। और आसपास के घरों की खिड़कियां और दरवाजे भी हिल गए, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

पुलिस को मिली जली हुई लाश

इलाके में देसी बम विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी करके जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने मलबे से एक अधजली लाश बरामद की। इस घटना में तूफान चौधरी नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। ॉ

सुनसान घर में बम बनाने का हो रहा था काम

जानकारी के मुताबिक, जिस मकान में धमाका हुआ, वह खाली पड़ा रहता था और वहां अक्सर असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां गुपचुप तरीके से देसी बम भी बनाए जाते थे। बीते दिन भी यहां कुछ लोग मौजूद थे, जब यह भीषण हादसा हुआ।

वहीं पुलिस की जांच के मुताबिक, घर में अपराधियों द्वारा बम बनाने के दौरान भी यह विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या मकान को अवैध बम निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल थे।"

1 / 6
Your Score0/ 6
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!