TRENDING TAGS :
भयंकर विस्फोट से थर्राया शिवकाशी! 5 की मौत, मंजर देख दहल उठे लोग – जांच में जुटी प्रशासनिक टीमें
Tamil Nadu Sivakasi Massive Blast: यह हादसा सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास का है। सेंगमालापट्टी स्थित श्री सुदर्शन फायरवर्क्स यूनिट में हुआ, जिसमें अब तक 5 लोगों के जान गंवा देने वालों की पुष्टि हुई है।
Tamil Nadu Sivakasi Massive Blast
Tamil Nadu Sivakasi Massive Blast: तमिलनाडु के विरुदुनगर जिले के शिवकाशी इलाके में आज मंगलवार को सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में भयंकर धमाका हो गया। यह हादसा सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास का है। सेंगमालापट्टी स्थित श्री सुदर्शन फायरवर्क्स यूनिट में हुआ, जिसमें अब तक 5 लोगों के जान गंवा देने वालों की पुष्टि हुई है। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है, जबकि कई मजदूर बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
धमाके के वक़्त 80 मजदूर कार्यरत थे
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें तत्काल घटनास्थल पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस वक़्त फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, उस समय करीब 80 मजदूर वहां काम कर रहे थे। हालांकि, कितने लोग धमाके की चपेट में आए, इसका आंकलन फिलहाल जारी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाके की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और फैक्ट्री से उठता काला धुआं दूर-दूर तक देखा गया। विस्फोट इतना ज़ोरदार था कि आसपास की इमारतों के शीशे भी टूटकर चकनाचूर हो गए। फैक्ट्री के पास रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
देश में 90 प्रतिशत पटाखों का उत्पादन यहीं से होता है
शिवकाशी पटाखा उद्योग का केंद्र माना जाता है, जहां देश के लगभग 90 प्रतिशत पटाखों का उत्पादन होता है। यही वजह है कि इस क्षेत्र को 'पटाखों की राजधानी' के नाम से भी जाना जाता है। शिवकाशी में सैकड़ों पटाखा फैक्ट्रियां और यूनिट्स काम करते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में स्थानीय मजदूर रोजगार पाते हैं। मुर्गा छाप जैसी बड़ी कंपनियों की मौजूदगी भी यहीं है।
विस्फोट के पीछे का कारण
इस वक़्त अधिकारियों ने घटनास्थल को सील कर दिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि फैक्ट्री में किसी रसायनिक प्रक्रिया के दौरान चिंगारी से विस्फोट हुआ होगा, लेकिन इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही की जा सकेगी।
बता दे, राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने का ऐलान कर दिया है। प्रशासन ने सभी पटाखा यूनिट्स को सुरक्षा मानकों का पालन करने के आदेश भी जारी किए हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge