Etah News: पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत से तनाव, हत्या या आत्महत्या में उलझा मामला

Etah News: मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हिरासत में बेरहमी से पिटाई और थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप लगाते हुए इसे हत्या बताया है। वहीं, पुलिस का दावा है कि युवक ने आत्महत्या की है।

Sunil Mishra
Published on: 2 Aug 2025 8:17 PM IST
Suspicious death of youth in police custody entangles case in tension, murder or suicide
X

पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत से तनाव, हत्या या आत्महत्या में उलझा मामला (Photo- Newstrack)

Etah News: एटा जनपद के निधौली कला थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवक सत्यवीर की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हिरासत में बेरहमी से पिटाई और थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप लगाते हुए इसे हत्या बताया है। वहीं, पुलिस का दावा है कि युवक ने आत्महत्या की है। यह विरोधाभास क्षेत्र में जबरदस्त तनाव और आक्रोश का कारण बन गया है।

हत्या का मामला दर्ज, दरोगा और सिपाही लाइनहाजिर

मृतक के भाई रोहित की तहरीर पर थाना निधौली कला में दरोगा सुरेंद्र सिंह, सिपाही शाहिद अली समेत अन्य अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। FIR में आरोप है कि सत्यवीर को अवैध रूप से हिरासत में लेकर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों का विरोध, पुलिस कार्यालय का घेराव

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने जीटी रोड पर जाम लगाकर एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। मृतक का शव ट्रैक्टर पर रखकर विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसे परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इनकार कर दिया। बढ़ते तनाव के बीच पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। बाद में एक पुलिसकर्मी स्वयं ट्रैक्टर चलाकर शव को पोस्टमार्टम हाउस ले गया।

प्रशासनिक कार्रवाई और जांच के आदेश

एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने आरोपी दरोगा और सिपाही को लाइनहाजिर कर दिया है। साथ ही मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित कर पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए।

12 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम, रिपोर्ट पर टिकी निगाहें

करीब 12 घंटे की कशमकश के बाद भारी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंपा गया। अब सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो यह तय करेगी कि युवक की मौत आत्महत्या थी या पुलिस की पिटाई से हुई हत्या।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!