Etah News: दिल्ली से हरदोई जा रही रोडवेज बस पोल से टकराई, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

Etah News: पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Sunil Mishra
Published on: 28 July 2025 11:03 AM IST
Etah News: दिल्ली से हरदोई जा रही रोडवेज बस पोल से टकराई, 8 लोग गंभीर रूप से घायल
X

Etah News

Etah News: एटा जनपद के थाना पिलुवा क्षेत्र अंतर्गत गांव सुन्ना नहर के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दिल्ली से हरदोई जा रही बुद्धविहार डिपो की एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अचानक सड़क किनारे लगे पोल से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में चालक, परिचालक समेत कुल आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही पिलुवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

क्षेत्राधिकारी सदर संजय कुमार सिंह ने बताया पुलिस को प्राथमिक जांच के बाद यात्रियों ने बताया कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके चलते वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और बस पोल से जा टकराई। दुर्घटना के समय बस में सवार सभी यात्री अलग-अलग जनपदों के निवासी थे, जो दिल्ली से हरदोई जा रहे थे। बस हादसे में घायल हुए लोगों में जसोदा पत्नी अंकित (करतला चौराहा , एटा)अवधेश (28 वर्ष) पुत्र सुरेश यादव, सुषमा (26 वर्ष) पत्नी अवधेश, निशांत (5 वर्ष) पुत्र अवधेश — तीनों निवासी नगला धड़ी, कायमगंज (फर्रुखाबाद), गौरव पुत्र चुन्नी सिंह (सिमरिया, पाली, हरदोई),नरेंद्र पुत्र धनपाल (मंगतपुर, नया गांव) बस हादसे में घायल हुए, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी, और जैसे ही बस पोल से टकराई, एक जोरदार आवाज हुई और बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और लंबी दूरी तय करने वाले चालकों की थकान के मुद्दे को उजागर कर दिया है। यात्रियों की जान की जिम्मेदारी संभालने वाले चालकों को पर्याप्त विश्राम और सतर्कता की आवश्यकता है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और बस चालक से पूछताछ की जा रही है। वहीं, परिवहन विभाग द्वारा भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!