TRENDING TAGS :
Etah News: रजिस्ट्री कार्यालय में तिजोरी काटकर चोरों ने उड़ाए लाखों रुपये, खुली सुरक्षा व्यवस्था की पोल
Etah News: गुरुवार को सुबह लगभग सवा नौ बजे जब वह कार्यालय आये तो कार्यालय का ताला टूटा पड़ा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सारी फ़ाइल एवं सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था।
रजिस्ट्री कार्यालय में तिजोरी काटकर चोरों ने 1.77लाख रुपये उड़ाये (photo: social media )
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली जलेसर क्षेत्र में बुधवार की रात्रि में चोरों ने तहसील मुख्यालय में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के दरवाजे का ताला तोड़कर कार्यालय में रखी तिजोरी को काटकर 1,77,730 रुपये पार कर दिये। गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर उप जिलाधिकारी भावना विमल,सीओ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह,तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय सहित प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव भी कोतवाली पहुंच गये।
घटना की जानकारी देते हुए उप निबन्धक रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि बुधवार को वह कार्यालय समय से बंद कर गये थे, सभी ताले लगाकर गये थे। गुरुवार को सुबह लगभग सवा नौ बजे जब वह कार्यालय आये तो कार्यालय का ताला टूटा पड़ा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सारी फ़ाइल एवं सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। सेफ रूम में रखी तिजोरी को ग्राइंडर से काट कर उसमें रखे रुपये चोर ले गए हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव ने बताया कि छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि जीने का जंगला भी कटा हुआ मिला। समझा जा रहा है कि चोर इसी रास्ते से होकर अन्दर घुसे हैं। चोरों द्वारा पहले तहसील कार्यालय के जीना के जंगला को ग्राइंडर से काटा गया है। कटे हुए जंगले से होकर चोर अंदर घुसे हैं और फिर उप निबन्धक कार्यालय का ताला तोड़ा, तब जाकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
अब तहसील कार्यालय भी नही रहा सुरक्षित
चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था की दुहाई देने वाली प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में अब तहसील कार्यालय भी सुरक्षित नहीं रहे हैं। तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्रधिकारी, तहसीलदार, नायव तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों की सुरक्षा में हर समय पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। उपनिबंधक कार्यालय के सामने तहसील का उपकोषागार भी है। इसकी सुरक्षा में भी पुलिस फ़ोर्स रहता है। घटना स्थल से लगभग 250 मीटर की दूरी पर आगरा चौराहा पुलिस चौकी भी है। यहाँ भी रात्रि के समय पुलिस बल रहता है। कोतवाली पुलिस द्वारा रात्रि में गश्त भी किया जाता है। इसके बावजूद चोरों द्वारा पहले जीने का जंगला काटा और फिर रजिस्ट्रार कार्यालय के तालों को तोड़ कर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया, चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था को एक बड़ी चुनौती है। अपितु इस वारदात ने तहसील कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोल दी है।
एसडीएम भावना विमल का गैर जिम्मेदाराना रवैया
आप सब रजिस्ट्रार से बात करिए,वह ही आपको घटना की सारी जानकारी देंगे। उन्होंने तहरीर में क्या लिख बाया यह मुझे नहीं मालूम है। इसकी उन्हें ही जानकारी है। इसलिए उनसे ही बात करिए। (और कॉल काट दी गयी)
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge