TRENDING TAGS :
Etah News: विकलांग युवक की जमीन पर दबंगों का कब्जे का प्रयास,राजस्थान से आकर पीड़ित ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
Etah News: विकास ने बताया कि वह खाटू श्याम मंदिर, सीकर (राजस्थान) में फूल बेचकर जीवन यापन करता है। उसकी मां अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और ननिहाल ग्राम मरगोजिया में है गाँव में स्थित कीमती भूमि गाटा संख्या 2615 उनकी मां के नाम वसीयत में दर्ज है।
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम जावड़ा निवासी पैरों से विकलांग युवक विकास सिंह ने दबंगों द्वारा उसकी पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने के प्रयास को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है।
विकास ने बताया कि वह खाटू श्याम मंदिर, सीकर (राजस्थान) में फूल बेचकर जीवन यापन करता है। उसकी मां अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और ननिहाल ग्राम मरगोजिया में है गाँव में स्थित कीमती भूमि गाटा संख्या 2615 उनकी मां के नाम वसीयत में दर्ज है। विकास का आरोप है कि गांव के ही दबंग विजय सिंह व जय सिंह पुत्रगण बीरबल उक्त जमीन पर जबरन ईंटें उतरवा कर नींव डालने की कोशिश कर रहे हैं।
विकास ने जब ईट रखने तथा नींव भरने पर आपत्ति जताई तो दबंग आरोपियों ने उसे विकलांगता का ताना देते हुए खेत से भगा दिया और गंभीर धमकी दी कहा कि अगर दोबारा यहां दिखा तो तुम्हारे दोनों हाथ भी तोड़ दिए जाएंगे। डर के कारण विकास वहां से लौट आया और एसएसपी से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की है ।
विकास ने पुलिस से आग्रह किया कि दबंगों द्वारा रखवाई गई ईंटों को हटवाया जाए और उसकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा होने से रोका जाये । एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने पीड़ित को निष्पक्ष जांच व शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़ित ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उसकी विकलांगता और आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल न्याय दिलाया जाए, ताकि वह शांति से जीवन बिता सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge