Etawah News: इटावा में चलते ऑटो का निकला पहिया, पांच यात्री घायल

Etawah News: भरथना कोतवाली क्षेत्र में इटावा-कन्नौज मार्ग पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ऑटो का अचानक पहिया निकलने से पलटा वाहन, पांच लोग घायल, चालक मौके से फरार।

Ashraf Ansari
Published on: 2 Nov 2025 10:11 PM IST
Five passengers injured when moving car rolled off in Etawah
X

इटावा में चलते ऑटो का निकला पहिया, पांच यात्री घायल (Photo- Newstrack)


Etawah News: इटावा में तेज रफ्तार से जा रहे ऑटो का अचानक से पहिया निकल गया जिसकी वजह से पांच लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस की मदद से उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा। बताते चले कि मामला भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इटावा कन्नौज मार्ग का है। यहां ऑटो में सवार होकर कई सवारियां इटावा से भरथना की ओर जा रही थी तभी अचानक से तहसील के पास ऑटो पहुंचा और ऑटो का बैलेंस बिगड़ने के बाद ऑटो का पहिया बाहर निकल गया जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ऑटो को पलटता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम किया गया।

ऑटो चालक ऑटो को छोड़कर फरार स्थानीय लोग और पुलिस के द्वारा हमारी मदद की गई हम लोगों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां पर घायलों का इलाज किया जा रहा

ऑटो को पहिया बाहर निकलने के बाद सड़क दुर्घटना का शिकार हुए सत्येंद्र सिंह ने बताया कि वह इटावा से भरथना की ओर जा रहे थे तभी ऑटो का पहिया निकल गया और वह दुर्घटना का शिकार हो गए। इस घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया वहीं स्थानीय लोग और पुलिस के द्वारा हमारी मदद की गई हम लोगों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां पर घायलों का इलाज किया जा रहा।

यात्री ने बताया कि ऑटो चलते में काफी डगमगा रहा था ऐसा लग रहा था कि ऑटो में पहले से ही कोई गड़बड़ी थी ऑटो की स्पीड काफी अधिक थी जिसकी वजह से उसमें से पहिया निकल गया। इस दुर्घटना से ऑटो में सफर करने वाले लोगों में डर का माहौल देखने को मिल रहा।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!