×

Etawah News: पिता के साथ आई बहु ने ससुर को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Etawah News: इटावा से के मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला एक बुजुर्ग को पीटते हुए दिखाई दे रही है। महिला के द्वारा बुजुर्ग को पीटे जाने का वीडियो पास में मौजूद किसी शख्स ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Ashraf Ansari
Published on: 18 July 2025 4:57 PM IST
X

Etawah News: बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने एक बुजुर्ग के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान महिला का पिता मौके पर मौजूद रहा और पिट रहे व्यक्ति को धमकी देता रहा। मामला जब थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बहु ससुर ससुर को पीटती रही पिता देखता रहा तमाशा

इटावा से के मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला एक बुजुर्ग को पीटते हुए दिखाई दे रही है। महिला के द्वारा बुजुर्ग को पीटे जाने का वीडियो पास में मौजूद किसी शख्स ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल हुआ मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने कार्यवाही की बात कही। बताते चले कि मामला बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राहतपुरा गांव का है। यहां पर रहने वाली जय किशन नाम का व्यक्ति चारपाई पर बैठा हुआ था तभी उनके बेटे धर्मेंद्र की पत्नी सुमित्रा उर्फ निधि अपने पिता रणवीर सिंह यादव के साथ में आई। चारपाई पर बैठे जयकिशन के बोल पड़े और फिर थप्पड़ मारना शुरू कर दिए वहीं पास में मौजूद लड़की का पिता लड़के के पिता को धमकी देता हुआ दिखाई दिया।

1 साल पहले हुई थी शादी

पीड़ित जय किशन ने बताया कि 21 अप्रैल 2024 को मैंने अपने इकलौते बेटे धर्मेंद्र की शादी औरैया की रहने वाली सुमित्रा के साथ में की थी। शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब कुछ ठीक चल लेकिन कुछ दिन बाद बहू झगड़ा करने लगी। 16 अप्रैल को मेरी बहू सुमित्रा अपने पिता के साथ में मेरे पास आई और मुझे ₹10000 महीना लेने की बात करने लगी। जब मैं मना किया तो उसने अपने पिता के साथ में मेरे साथ मारपीट की।

एसपी ग्रामीण ने मामले के बारे में दी जानकारी

एसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए संज्ञान में आया जिसमें एक महिला के द्वारा एक व्यक्ति को पीटा जा रहा था। इस मामले मुकदमा पंजीकृत किया गया है जाँच पड़ताल की जा रही है और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!