TRENDING TAGS :
Etawah News: रील बनाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट चली गोली, एक गिरफ्तार
Etawah News: एक पक्ष की तरफ से पत्थरबाजी के दौरान एक फायरिंग कर दी गनीमत रही कि तमंचे से निकली गोली
रील बनाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट चली गोली, एक गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Etawah News: फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों में रील बनाने को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थर बाजी शुरू हो गई कोई एक पक्ष की तरफ से गोलीबारी की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
खुलेआम शख्स ने की फायरिंग
इटावा के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक से दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई तभी एक शख्स ने गोली चला दी जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। बताते चले कि मामला फ्रेंड्स कॉलोनी ग्राम शिवपुरी का है। यहां सोशल मीडिया से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा गया है कि किसी बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ जाते हैं और जमकर पत्थर बाजी शुरू हो जाती है।
एक पक्ष की तरफ से पत्थरबाजी के दौरान एक शख्स तमंचा निकालता है और फायरिंग कर देता है। लेकिन गनीमत रही कि तमंचे से निकली गोली किसी को नहीं लगती है। दो पक्षों में हुई मारपीट की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
एसएसपी ने आरोपियों के खिलाफ होगी कार्यवाही
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें दो पक्षों में झगड़ा हो रहा था।
एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा "इस मामले को गंभीरता के साथ लिया गया और झगड़े को शांत कर दिया गया, फिलहाल अभी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि मामले की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम को गठित कर दिया गया है जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!