TRENDING TAGS :
Etah News: खेत बंटवारे को लेकर चचेरे भाइयों में खूनी संघर्ष, लाइसेंसी राइफल और तमंचों से फायरिंग
Etah News: लाइसेंसी राइफल और तमंचों से फायरिंग, गांव में तनाव, पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश तेज।
खेत बंटवारे को लेकर चचेरे भाइयों में खूनी संघर्ष, लाइसेंसी राइफल और तमंचों से फायरिंग (Photo- Newstrack)
Etah News: जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम कुदेशा में खेत के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में चल रहा पुराना विवाद रविवार को अचानक इतना बढ़ गया कि स्थिति तनावपूर्ण हो गई। चचेरे भाइयों के बीच कहा-सुनी और झगड़े के दौरान कब्जा किये एक पक्ष ने लाइसेंसी राइफल और तमंचों से फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीण जान बचाने के लिए घरों में छिपने को मजबूर हो गए।
पीड़ित सरमन पुत्र सूरजपाल का कहना है कि खेत को लेकर करीब दो साल से दोनों पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि अब तक खेत पर चचेरे भाइयों का कब्जा बना हुआ है। जब उसने अपने हिस्से की जमीन की मांग की तो विरोधी पक्ष ने दबंगई दिखाते हुए हथियार निकाल लिए और जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोलीबारी से गांव में हड़कंप मच गया।
घटना के बाद पीड़ित ने पूरी जानकारी लिखित तहरीर के रूप में थाना अलीगंज प्रभारी निरीक्षक निर्दोष कुमार सैंगर को दी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया। क्षेत्राधिकारी अलीगंज नितेश गर्ग ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में लगातार निगरानी रखी जा रही है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और यह भी जांच की जा रही है कि फायरिंग में प्रयुक्त हथियार कहां से आए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!