TRENDING TAGS :
Etah News: एटा में पुलिस पिटाई से किशोर की मौत पर भड़का जनाक्रोश, प्रभारी मंत्री ने दिए निष्पक्ष जांच के निर्देश
Etah News: मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यह गंभीर मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Etah News: एटा, निधौली कला (3 अगस्त 2025): उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के निधौली कला थाना क्षेत्र के चंद्रभानपुर गांव में दो दिन पूर्व कथित पुलिस पिटाई से किशोर की मौत के मामले ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया पैदा कर दी है। शनिवार को प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह स्वयं पीड़ित परिजनों से मिलने गांव पहुंचे और गहरा शोक व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यह गंभीर मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल दोषी माने जा रहे पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है और सीओ जलेसर से जांच कराई जा रही है।
परिजनों ने उठाए सवाल
मृतक किशोर की भाभी और अन्य परिजनों ने मंत्री के सामने पुलिस की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “पुलिस सिर्फ गांव के निर्दोष लोगों को प्रताड़ित कर रही है, जबकि पूरी घटना की जड़ में मौजूद लड़की को अब तक बरामद नहीं किया गया। लड़की के पिता की तहरीर पर 22 गांववालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया, लेकिन असली सच को छिपाया जा रहा है।”
परिजनों और उनके अधिवक्ता ने मंत्री से थाने की पूरी CCTV फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मात्र आधे मिनट का वीडियो दिखा रही है ताकि अपने को बचा सके और गांववालों को फंसाया जा सके। अधिवक्ता ने कहा कि पुलिस परिजनों पर दबाव बनाकर बयान बदलवाने की कोशिश कर रही है।
मंत्री का आश्वासन
मंत्री संदीप सिंह ने स्पष्ट किया कि किसी भी निर्दोष को फंसने नहीं दिया जाएगा और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि “मैं स्वयं इस जांच की निगरानी कर रहा हूं और किसी भी स्तर पर भेदभाव नहीं होगा।” उन्होंने प्रशासन को पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
गांव में तनाव, लेकिन हालात नियंत्रण में
घटना के बाद से गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बनी हुई है। पुलिस और प्रशासन लगातार निगरानी कर रहे हैं, ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों को न्याय मिलने की उम्मीद है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!