Etawah News: पहले रैकी फिर देते थे लूट की घटना को अंजाम, पकड़ा गया ऑटो गैंग

Etawah News: पकड़े गए ऑटो गैंग के लोगों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में गोली लग गई जिसके बाद पुलिस ने प्लूटोरों को गिरफ्तार कर लिया।

Ashraf Ansari
Published on: 11 May 2025 6:17 PM IST
etawah news
X

etawah news

Etawah News: जिले में पुलिस ने ऑटो गैंग को गिरफ्तार करने का काम किया। पकड़े गए ऑटो गैंग के लोगों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में गोली लग गई जिसके बाद पुलिस ने प्लूटोरों को गिरफ्तार कर लिया।

लुटेरों ने पुलिस पर चलाई गोली

इटावा में फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस भ्रमण पर थी तभी आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति लोकासाई पुल से थोडा आगे नहर की पटरी के किनारे दतावली की तरफ जामुन की बगिया में आटो खड़े करके आपस में बातचीत कर रहे हैं जोकि अपराधी किस्म के प्रतीत हो रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये एसओजी सर्विलांस टीम एवं थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस टीम जैसे ही नहर की पटरी के किनारे जामुन की बगिया में खडे ऑटो की तरफ पहुंची तो अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किये गये जिसमे 01 गोली थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कॉलोनी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी । जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो 01 गोली अभियुक्त रोहित उर्फ बंटी कश्यप पुत्र लालाराम के दाहिने पैर मे गोली लगी जिसे घायलअवस्था मे तथा 02 अन्य अभियुक्तों दीपक शंखवार पुत्र राजकुमार शंखवार तथा रामनरेश उर्फ कल्लू को लोकासई नहर पुल की पटरी के किनारे जामुन की बगिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए लुटेरों ने कबूला जुर्म

पकड़े गए लुटेरों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी टीम ने ऑटो गैंग को गिरफ्तार किया है और इस गैंग में चार लोग गिरफ्तार हुए हैं। पकडे गये व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी अभियुक्तगण रोहित उर्फ बंटी कश्यप पुत्र लालाराम, दीपक शंखवार पुत्र राजकुमार शंखवार, रामनरेश उर्फ कल्लू पुत्र रामबाबू के कब्जे से 01 लाइसेंसी पिस्टल .32 बोर, 15 जिंदा कारतूस .32 बोर, 02 खोखा .32 बोर, 02 तमंचा 315 बोर, 09 जिंदा कारतूस 315 बोर, 03 खोखा 315 बोर, 87,320 रुपये तथा 02 ऑटो बिना नम्बर प्लेट ,02 जंजीर सोने की, 01 अंगूठी सोने की, 01 जोडी पायल चांदी की, 01 वाईफाई राउटर एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर तथा 01 डीवीआर बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तो ने बताया कि हम तीनों लोग मिलकर ऑटो से दिन में घूम-घूम कर बंद मकानों की रेकी करते है और मौका मिलते ही रात में उन मकानों में ताला तोडकर चोरी कर लेते हैं तथा असलहो को अपराध कारित करने एवं लोगो को ड़राने- धमकाने के उद्देश्य से पास रखते है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story