TRENDING TAGS :
Etawah News: नए थाना प्रभारी को चोरों की “सलामी“, घर में घुस लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ
Etawah News: पीड़ित सुनील कुमार के अनुसार, गांव में बीती रात एक प्रोग्राम के चलते कुछ परिजन उसमें शामिल होने गए थे, जबकि बाकी लोग घर की निचली मंजिल पर सो रहे थे।
etawah news
Etawah News: जिले के ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम धारा नगरिया में बीती रात चोरों ने एक मकान से लगभग 7 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है। यह वारदात उस वक्त हुई जब इलाके में हाल ही में नए थाना प्रभारी बलराम सिंह मिश्रा ने चार्ज संभाला है। स्थानीय लोग इस घटना को चोरों की “सलामी“ बता रहे हैं।
घर में सोता रहा परिवार, दूसरी मंजिल से उड़ाए आभूषण
पीड़ित सुनील कुमार के अनुसार, गांव में बीती रात एक प्रोग्राम के चलते कुछ परिजन उसमें शामिल होने गए थे, जबकि बाकी लोग घर की निचली मंजिल पर सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने मकान की दूसरी मंजिल में धावा बोलकर वहां रखे सोने-चांदी के आभूषणों को पार कर दिया। सुबह जब सुनील का बेटा ऊपर गया तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। सुनील कुमार द्वारा सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी रोष और भय का माहौल है।
पूर्व थाना प्रभारी के कार्यकाल में नहीं हुई थी चोरी
गांववासियों का कहना है कि पूर्व थाना प्रभारी मंसूर अहमद के 11 महीने के कार्यकाल में किसी भी प्रकार की चोरी की घटना नहीं हुई। लेकिन जैसे ही नए थाना प्रभारी बलराम सिंह मिश्रा ने पदभार संभाला, क्षेत्र में चोरी की यह बड़ी वारदात सामने आ गई।
पीड़ित परिवार की मांग
पीड़ित सुनील कुमार ने बताया हम लोग नीचे सो रहे थे, ऊपर कोई नहीं था। सुबह बेटा गया तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है। करीब सात लाख के गहने गायब हैं। पुलिस से मांग है कि सामान बरामद हो और चोर पकड़े जाएं। पीड़ित परिवार का कहना है कि चोरी गए सामान की बरामदगी की जाए और जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाए ताकि क्षेत्र में फिर से सुरक्षा की भावना बहाल हो सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge