Etawah News: शिवपाल यादव से मिले विद्युत कर्मचारी, निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की

Etawah News: कर्मचारियों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल यादव से मुलाकात की। इस दौरान संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने शिवपाल यादव को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की।

Ashraf Ansari
Published on: 1 May 2025 7:10 PM IST
Electricity workers meet with Shivpal Yadav, demand ban on privatization
X

विद्युत कर्मचारियों ने मुलाकात शिवपाल यादव से की मुलाकात, निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की (Photo- Social Media)

Etawah News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव से विद्युत कर्मचारियों ने मुलाकात की इस दौरान उन्होंने ज्ञापन पत्र सौंपते हुए विद्युत निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की। आरोप लगाया कि सरकार कंपनियों को फायदा करने के लिए हम लोगों को नौकरियां से बाहर निकाल रही।

निजीकरण को लेकर शिवपाल यादव को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विद्युत निजीकरण किए जाने को लेकर प्रदेश भर में विद्युत कर्मचारी प्रदर्शन कर निजीकरण पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। तो वहीं इटावा में लंबे समय से विद्युत विभाग के कर्मचारी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बिजली को निजीकरण किये जाने को लेकर लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि निजीकरण पर रोक लगाई जाए लेकिन जब इस पर रोक नहीं लगी तो कर्मचारियों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल यादव से मुलाकात की। इस दौरान संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने शिवपाल यादव को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की।

सरकार निजी कंपनियों को पहुंचाना चाहती है फायदा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव से मुलाकात के दौरान विद्युत विभाग संघर्ष समिति के संयोजक विवेक कुमार, सहसंयोजक आनंदपाल, गगन अग्निहोत्री समेत कर्मचारी और पदाधिकारी ने आरोप लगाया है कि सरकार निजीकरण कर कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है।

प्रदेश में 1 मई से 25000 से अधिक संविदा कर्मचारियों को हटा दिया जाएगा। जो कि कर्मचारी सड़कों पर आ जाएंगे और बेरोजगार हो जाएंगे। लेकिन ऐसे में विद्युत आपूर्ति में भी काफी दिक्कत आएगी। समिति की तरफ से चेतावनी दी गई की कर्मचारियों को बाहर निकाला गया तो सही समय पर विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पाएगी और लोगों को भीषण गर्मी में काफी परेशानी होगी। सरकार हमारी समस्याओं पर ध्यान दें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story