×

सपा सांसद राम गोपाल यादव के नाम का फर्जी ट्वीट जवाब सोशल मीडिया पर वायरल, अब सच आया सामने

सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव के नाम से एक फर्जी ट्वीट जवाब वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने एक पोस्ट पर 'Yes' लिखा था। जांच में पता चला कि यह स्क्रीनशॉट नकली है और राम गोपाल यादव के आधिकारिक अकाउंट से ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Shivam Srivastava
Published on: 13 July 2025 10:41 AM IST
सपा सांसद राम गोपाल यादव के नाम का फर्जी ट्वीट जवाब सोशल मीडिया पर वायरल, अब सच आया सामने
X

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने एक ट्वीट पर ‘Yes’ लिखकर प्रतिक्रिया दी है। उक्त ट्वीट में एक लड़की की साड़ी पहने हुए तस्वीरें थीं और लिखा था, Nothing is more beautiful than a girl in saree, Do you agree?

वायरल स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि प्रो. राम गोपाल यादव के आधिकारिक X अकाउंट से इस पोस्ट पर जवाब आया है। हालांकि, जब इस बात की जांच की गई तो पता चला कि यह स्क्रीनशॉट फर्जी है और ऐसा कोई जवाब उनके ऑफिसियल अकाउंट से नहीं किया गया है। प्रोफेसर राम गोपाल यादव के आधिकारिक अकाउंट @proframgopalya1 की जांच करने पर इस तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। यह वायरल फोटो या तो किसी नकली अकाउंट द्वारा बनाई गई है या फोटोशॉप के जरिए छेड़ी गई है।

इस मामले में राम गोपाल यादव ने पहले भी अपने समर्थकों को सावधान करते हुए कहा है कि मैं अपने सभी शुभ चिंतकों को सूचित करना चाहता हूँ की मेरा कोई इंस्टाग्राम , फेसबुक अकाउंट नहीं है । कुछ जालिये मेरा फ़र्ज़ी ट्विटर पेज या अकाउंट, इंस्टाग्राम अकाउंट और फेस बुक अकाउंट बना कर उल्टा सीधा मेसेज डालते हैं । जिनकी FIR भी मैं करा चुका हूँ । कृपया इन फ़र्ज़ी लोगों से सावधान रहें ।


Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story