TRENDING TAGS :
Fatehpur News: 18 की जगह 6 घंटे बिजली, विभाग की लापरवाही से त्रस्त जनता, आंदोलन की चेतावनी
Fatehpur News: भीषण गर्मी में फतेहपुर जिले के असोथर उपकेंद्र के नरैनी फीडर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई है।
Fatehpur News: भीषण गर्मी में फतेहपुर जिले के असोथर उपकेंद्र के नरैनी फीडर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई है। लोगों को जहां उम्मीद थी कि उन्हें 18 घंटे बिजली मिलेगी, वहीं हकीकत में महज 6 घंटे की आपूर्ति ने उनके जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस गंभीर स्थिति के लिए बिजली विभाग के जेई जितेंद्र जाट और एसडीओ यश तनेजा की कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता को जिम्मेदार माना जा रहा है।
असोथर नगर समेत आसपास के छह ग्रामीण क्षेत्रों में गहराए बिजली संकट का मुख्य कारण 10 एमवीए के बड़े ट्रांसफार्मर को अब तक चालू नहीं किया जाना है। असोथर उपकेंद्र में आवश्यक क्षमता 20 एमवीए है, लेकिन वर्तमान में केवल एक 10 एमवीए ट्रांसफार्मर के भरोसे ही असोथर नगर, थरियांव, नरैनी - सरकंडी सातों, जरौली, गाजीपुर और घरवासीपुर जैसे बड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसके अतिरिक्त, 33 हजार की हाई-वोल्टेज लाइन का चुरयानी और असोथर से संयुक्त रूप से जुड़े होना भी इस संकट को और बढ़ा रहा है।
बिजली विभाग के एसएसओ कुलदीप कुमार ने बिजली कटौती का कारण ओवरलोडिंग बताया है, लेकिन उनका यह जवाब जनता के गुस्से को शांत करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। लोगों का सवाल है कि आखिर कब तक उन्हें बिजली के लिए तरसना पड़ेगा? विभाग की लगातार उदासीनता और ढुलमुल रवैये ने अब उनका सब्र तोड़ दिया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि 10 एमवीए ट्रांसफार्मर को चालू करने में हो रही देरी और ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान न करना प्रशासन की नाकामी को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। उनका आक्रोशित सवाल है कि क्या इस भीषण गर्मी में जनता को बिना बिजली के तड़पने के लिए छोड़ देना ही प्रशासन का कर्तव्य है? वे मांग कर रहे हैं कि जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही कब तय की जाएगी।
बिजली संकट से त्रस्त स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से पुरजोर मांग की है कि तत्काल प्रभाव से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को चालू किया जाए और बिजली आपूर्ति को सुचारू किया जाए। किसान संगठनों ने भी चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या को कितनी जल्दी समझता है और लोगों को इस भीषण बिजली संकट से कब निजात दिलाता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge