TRENDING TAGS :
Raebareli News: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, आठ मोटरसाइकिलें बरामद, सात गिरफ्तार
Raebareli News: 22 अप्रैल 2025 को अरुण कुमार ने मिल एरिया थाने में अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अतिरिक्त, जगतपुर कोतवाली क्षेत्र में भी बाइक चोरी की कई घटनाओं की सूचना मिली थी, जिसके बाद अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
raebareli news
Raebareli News: रायबरेली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसओजी/सर्विलांस और डीह थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की आठ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 22 अप्रैल 2025 को अरुण कुमार ने मिल एरिया थाने में अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अतिरिक्त, जगतपुर कोतवाली क्षेत्र में भी बाइक चोरी की कई घटनाओं की सूचना मिली थी, जिसके बाद अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने एसओजी और डीह पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए डीह पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर डीह थाना क्षेत्र के बघोला पुल के पास से शिवबरन, सुरेंद्र, सुनील और विमलेश को चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने अपने अन्य साथियों और चोरी की मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने कबाड़ी मोहम्मद असलम और मोहम्मद शमीम के साथ गैंग के एक अन्य सदस्य अंकित को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की कुल छह और मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह है जो जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शादी समारोहों, कार्यक्रमों और घरों के बाहर खड़ी उन मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे जो आसानी से किसी भी चाबी से खुल जाती थीं। चोरी करने के बाद ये लोग मोटरसाइकिलों को कबाड़ियों के यहां औने-पौने दामों पर बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, डुप्लीकेट चाबियां और चोरी करने में इस्तेमाल किए गए पेचकस सहित अन्य सामान भी बरामद किए हैं। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!