Raebareli News: पुलिस ने टप्पेबाज़ी गैंग का किया खुलासा, लूटा गया सोना बरामद

Raebareli News: ज़ेवर चमकाने के नाम पर टप्पेबाज़ी कर उसे लेकर फरार हो जाते थे। पिछले दिनों लालगंज और ऊंचाहार थाना इलाके में ऐसे ही दो मामले सामने आये थे।

Narendra Singh
Published on: 2 May 2025 7:45 PM IST
Police reveal Tappebazi gang, recover looted gold
X

पुलिस ने टप्पेबाज़ी गैंग का किया खुलासा, लूटा गया सोना बरामद (Photo- Social Media)

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली पुलिस ने ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो ज़ेवर चमकाने के नाम पर टप्पेबाज़ी कर उसे लेकर फरार हो जाते थे। पिछले दिनों लालगंज और ऊंचाहार थाना इलाके में ऐसे ही दो मामले सामने आये थे। दोनों ही घटनाओं में इस देंगे के सदस्य दोपहर का समय देखकर जब पुरुष घर में नहीं होते थे तब ज़ेवर साफ करा लो की हाँक लगाते थे।

आरोपियों की की गई पहचान

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुलशन कुमार (निवासी भागलपुर, बिहार), अमित वर्मा (निवासी साहिबगंज, झारखंड), मन्नू कुमार (निवासी शिपोल, बिहार), गीत कुमार (निवासी कटिहार, बिहार), सुमित कुमार (निवासी भागलपुर, बिहार), सावन कुमार (निवासी मुंगेर, बिहार), सिद्धार्थ कुमार (निवासी मुंगेर, बिहार), राजहंस (निवासी भागलपुर, बिहार) और शुभम माली (निवासी कैपरगंज, रायबरेली, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

इस गैंग के झांसे में फँसी महिलाओं ने पहले एक दो ज़ेवर दिया जिसे बहुत अच्छा साफ कर दिया गया। जब महिलाओं को विश्वास हो गया कि यह लोग पेशेवर सफाई करने वाले हैं तो वो घर के अंदर दूसरे ज़ेवर लेने गयीं और इधर गैंग के सदस्य पहले वाले आभूषण लेकर फरार हो गये। पुलिस दोनों थानों की पुलिस और एसओजी जब इस मामले में लगी तो हज़ारों सीसीटीवी खंगालने के बाद इस गैंग का रिहायशी इलाका ट्रेस हो गया। यह लोग शहर के एक धर्मशाला में रुके हुए थे।

लूटा गया सोना बरामद

पुलिस ने इस गैंग के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके कब्ज़े सोना गलाने के यन्त्र समेत लूटा गया सोना आदि बरामद किया है। एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह के मुताबिक इस गैंग के सदस्य बिहार के अलग अलग ज़िलों के रहने वाले हैं और इस तरह की टप्पेबाज़ी इनका पुश्तैनी पेशा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पकड़े गये नौ लोगों के तीन और सदस्य हैं जो सोना बेचने निकले हैं। उन्होंने कहा कि वो लोग भी जल्दी पकड़े जायेंगे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!