×

Fatehpur News: जानवर के बाड़े में बुजुर्ग महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

Fatehpur News: मामले में कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।

Ramchandra Saini
Published on: 9 Jun 2025 1:46 PM IST
Fatehpur News
X

Fatehpur News

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में एक बुजुर्ग महिला का शव जानवर के बाड़े में संदिग्ध परिस्थितियों में शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।पड़ोसी की नजर पड़ी तो परिजनों को सूचना दिया।पड़ोसियों ने शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई है।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती चौराहा के पाल नगर कालोनी विराट नगर के सामने सेक्टर नम्बर 5 गली के रहने वाले स्व-शिव बोधन की 85 वर्षीय पत्नी पार्वती का शव जानकार के बाड़े में जंगला में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर सोमवार को शव लटका हुआ था।

पडोसी की नजर पड़ी तो परिवार के लोगों को सूचना दिया।मौके पर पहुचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी।सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।स्थानीय लोगों ने महिला के शव की हालत देखकर हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई है। मृतक के बड़े पुत्र शिव नारायण ने बताया कि वह तीन भाई है दूसरे नबंर पर अमित कुमार उर्फ रजोल और छोटा भाई शिव पूजन है।शिव नारायण ने बताया कि दो भाई अलग रहते है और वह माँ के साथ रहकर दूध का व्यापार करता हूँ।रविवार के दिन एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में चला गया था घर पर कोई नहीं था।

सुबह जानकारी मिली कि माँ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बुजुर्ग महिला ने एक जमीन बेचा है कही उसी पैसे को लेकर महिला की हत्या तो नही किया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story