TRENDING TAGS :
Fatehpur News: फतेहपुर में नशे में धुत बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर की मां की हत्या, पिता को भी दी धमकी
Fatehpur News: असोथर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव की घटना, शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे बेटे को रोका तो सिर पर किया हमला, मौके पर हुई महिला की मौत
Fatehpur News: फतेहपुर जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे एक युवक को जब उसकी मां ने रोका, तो उसने डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। घटना असोथर थाना क्षेत्र के पटैतापुर मजरे सेमरी गांव की है। गांव निवासी अमर सिंह (65) की पत्नी श्यामकली (60) मंगलवार की शाम घर के बाहर बैठी थीं, तभी उनका छोटा बेटा कमलेश सिंह (36) नशे में धुत होकर घर पहुंचा और परिवार को गालियां देने लगा। श्यामकली ने बेटे को ऐसा करने से मना किया, तो कमलेश ने गुस्से में आकर पास में पड़े डंडे से उसकी सिर पर कई बार वार कर दिया।
गंभीर चोटों के चलते श्यामकली की मौके पर ही मौत हो गई। अमर सिंह ने जब बीच-बचाव का प्रयास किया तो आरोपी बेटे ने उन्हें भी धमकी दी, “हट जा नहीं तो तुझे भी मां के पास भेज दूंगा।” सूचना पर पहुंची असोथर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अमर सिंह ने बताया कि उनका बेटा कमलेश शराब का आदी है और पहले भी कई बार घरेलू विवाद कर चुका है। उसकी शादी 12 साल पहले बबुल्लापुर, खागा में हुई थी और उसकी छह साल की एक बेटी भी है। परिवार में बड़ा बेटा बबलू सिंह (42) अविवाहित है और राजस्थान के जोधपुर में एक स्टील कंपनी में नौकरी करता है। अमर सिंह ने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं। बड़ी दो बेटियों गुड़िया और आरती की शादी हो चुकी है, जबकि सबसे छोटी बेटी सोमवती की शादी नवंबर में तय थी, जिसकी तैयारियां चल रही थीं। लेकिन अब घर में मातम का माहौल है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge