Fatehpur News: तालाब की जमीन पर बना था मदरसा, जिला प्रशासन के आदेश पर चला बुलडोजर,चार अवैध मकान भी गिराया

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में ग्राम समाज और सरकारी जमीनों के साथ तालाब पर कब्जा कर अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहे लोगों पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही की है।

Ramchandra Saini
Published on: 15 May 2025 4:04 PM IST
Fatehpur News
X

Madrasa Built Pond Land Demolished by District Administration Four Illegal Houses (Photo: Social Media)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में ग्राम समाज और सरकारी जमीनों के साथ तालाब पर कब्जा कर अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहे लोगों पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही की है। जिला प्रशासन के आदेश पर जिले के हठगांव थाना कस्बे में तालाब की पुराई कराकर उसमें अवैध रूप से स्कूल के साथ मदरसा बना दिया गया।

अवैध मदरसे को तोड़ने का नोटिस जारी किया

जब इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से किया तो डीएम ने जांच का आदेश एसडीएम खागा अभिनीत को देते हुए कार्यवाही के लिए कहा।जिस पर एसडीएम खागा ने जांच कराया तो मामला सही निकलने पर एक माह पहले अवैध मदरसे के हिस्से को तोड़ने का नोटिस जारी किया। उसके बाद भी जब मदरसे के हिस्से को नही तोड़ा गया तो राजस्व विभाग की टीम और हठगांव थाना प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और गुरुवार को दोपहर एक बजे कार्यवाही शुरू करते हुए माध्यम से अवैध रूप से बने मदरसे के कुछ हिस्से को तोड़ दिया।

अवैध मदरसे के दो कक्षा को तोड़ दिया गया है

थाना प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि तालाब की पुराई कराकर 24 साल से उसमें निर्माण कार्य कराकर हसरत मुहानी मुस्लिम स्कूल चलाया जा रहा था। स्कूल के साथ ही मदरसा भी बनाया गया जिसका कुछ हिसा तालाब की जमीन पर बना हुआ था। जिस पर अवैध मदरसे के दो कक्षा को तोड़ दिया गया है। इसके साथ ही सरकारी जमीन पर मकान बना कर रह रहे कस्वे के वार्ड नम्बर 9 में चार मकान को बुलडोजर से गिरा दिया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story