×

Fatehpur News: तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, तीन की मौत, पांच घायल

Fatehpur News: तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां बारात से वापस होकर घर जाते समय बोलेरो गाड़ी में हाइवे पर ट्रक चालक ने टक्कर मार दिया।

Ramchandra Saini
Published on: 6 Jun 2025 12:40 PM IST (Updated on: 6 Jun 2025 12:50 PM IST)
Fatehpur News: तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, तीन की मौत, पांच घायल
X

Fatehpur Accident News

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां बारात से वापस होकर घर जाते समय बोलेरो गाड़ी में हाइवे पर ट्रक चालक ने टक्कर मार दिया।हादसे में बोलेरो सवार तीन की मौके पर मौत हो गई।साथ ही 5 लोग घायल हो गए जिनको पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव मोड़ हाइवे पर शुक्रवार के दिन भोर पहर करीब 3 बजे गलत साइड से आ रहा ट्रक चालक ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दिया।

टक्कर लगते ही बोकेरो के परखच्चे उड़ गए।टक्कर लगते ही बोलेरो में साबर लोगो के बीच चीख पुकार मच गई।हादसे में बोलेरो सवार राजेन्द्र पुत्र शिव किशोर 50 वर्ष,भूरा पुत्र शिव किशोर 55 वर्ष और गुधुन बड़े पुत्र हीरालाल 55 वर्ष की मौत हो गई। उदय राज पुत्र रामनारायण 38 वर्ष,मिल्कू पुत्र जयलाल 35 वर्ष,गोपी चन्द्र पुत्र पुत्तन 10 वर्ष ,पुत्तन पुत्र बलराम 40 वर्ष सभी लोग ममरेशपुर थाना कल्याणपुर जिला फतेहपुर और बोलेरो चालक मुनेश पटेल 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के सूचना पाकर मौके पर पहुचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि प्रयागराज की ओर से बोलेरो up 71 z 9015 कानपुर की ओर जा रही थी और गलत साइड से प्रयागराज की ओर आ रहा ट्रक चालक ने बोलेरो में टक्कर मार दिया।हादसे के बाद चालक ट्रक N L 01 L 7345 को छोड़कर भाग गया है।हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और बोलेरो चालक सहित 5 लोग घायल हुए है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story