×

Fatehpur News: ट्रक पलटने से दूल्हे के माता-पिता की मौत, शादी से पहले परिवार में पसरा मातम

Fatehpur News: फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक के पलटने से दूल्हे के माता-पिता की मौत हो गई। हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलाओं का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। प्रशासन ने रेस्क्यू कर बचाव कार्य किया, ट्रक हटाने का प्रयास जारी है।

Ramchandra Saini
Published on: 3 Jun 2025 9:42 PM IST
Fatehpur News: ट्रक पलटने से दूल्हे के माता-पिता की मौत, शादी से पहले परिवार में पसरा मातम
X

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पत्र गांव में आज उसे समय मातम छा गया जब धीरेंद्र अपनी शादी के लिए खरीदारी करने के लिए अपने माता-पिता और परिवार जनों के साथ कपड़े की खरीदारी करने के लिए बाजार आए थे घर वापस जाते समय अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया कोई कुछ समझ पाए उससे पहले ही अनियंत्रित होकर ई रिक्शा के ऊपर पलट गया ट्रक के पलटते ही शोर गुल सुनकर तमाम राहगीर बचाओ रेस्क्यू के लिए भेज सूचना पर हुसैनगंज थाना पुलिस सहित कई थाना का फोर्स मौके पर पहुंचा घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी सहित एसपी मौके पर पहुंचे घंटे चले रेस्क्यू के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने दो को ब्रेड डेट घोषित कर दिया वही इस घटना में दूल्हा धीरेंद्र भी गंभीर रूप से घायल है मृतक दंपति धीरेंद्र के माता-पिता हैं जिसकी आने वाली 8 जून को जानी है शादी से पहले गांव में मातम छा गया एक ही घर के कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए वहीं माता-पिता की मौत ने सभी को झांझोर कर रख दिया फिलहाल सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है कई खतरे के निशान पर हैं फिलहाल हालत गंभीर है

मृतक पति-पत्नी जिनकी हुई मौत

1- राम नरेश

2-सोमवती पति रामनरेश

घायल

1-धीरेंद्र पुत्र रामनरेश

2- सपना पत्नी अमर सिंह की शादी राजेपुर थाना घाटमपुर में हुई है बहन शादी में सारिक होने के लिए आई थी

3- सागर पुत्र अमर सिंह

4- ऋषि पुत्र अमर सिंह

5- वैष्णवी पुत्री अमर सिंह

6- नंदी पुत्र पंचम निवासी कोटरा थाना हथगाम ई रिक्शा चालक पुत्र

7- पंचम पुत्र शिवमंगल निवासी कोटरा थाना हथगाम ई रिक्शा चालक

8- जयकरन पुत्र विजय

9- आरती पत्नी रजपाल

घटनास्थल का निरीक्षण व बचाव रेस्क्यू करवाने के बाद जिलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे जहां घायलों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली मीडिया से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि इस भयावर हादसे में एक दंपति की मौके पर मौत हो चुकी है अन्य नौ लोग घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं जिनका इलाज सुचारू रूप से शुरू है मौके पर प्रशासन द्वारा पलते हुए ट्रक को रोड से हटवाने के प्रयास जारी हैं जल्द हुसैनगंज से हथगाव का यातायात रूप से शुरू हो जाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story