TRENDING TAGS :
Fatehpur News: रक्षाबंधन पर यमुना नदी में कजेलिया बहाने गई दो सगी बहन नदी में डूबी,एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रक्षाबंधन पर यमुना नदी में कजेलिया बहाते समय दो सगी बहनें तेज बहाव में बह गईं। पुलिस और SDRF की टीम उनकी तलाश कर रही है। परिवार में शोक का माहौल है।
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में रक्षाबंधन पर्व पर दो सगी बहन यमुना नदी में कजेलिया बहाने के लिए गई थी।पानी के तेज बहाव में दोनों बहन नदी में डूब गई,परिजन के सूचना पर पहुची पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ तलाश में जुटी है।
जिले के ललौली थाना क्षेत्र के नया डेरा मुसतौर गांव के रहनी वाली दो सगी बहन अंजली जिसकी शादी हो चुकी है अपनी छोटी बहन सोनी 17 वर्ष के साथ रक्षाबंधन पर्व पर यमुना नदी ओती गई थी।नदी में कजेलिया बहाते समय दोनों बहन पानी के तेज बहाव में बह गई,चीख पुकार सुनकर आस पास मौजूद लोग जबतक बचाने के लिए पहुचे तबतक दोनों बहन पानी के तेज बहाव में बह गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुचे परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।एसडीआरएफ टीम के साथ यमुना नदी पहुची पुलिस तलाश में जुटी हुई है।रक्षाबंधन पर्व पर दो सगी बहनों के डूबने से परिवार में कोहराम मच गया।
बड़े भाई रामजी ने बताया कि वह तीन भाई और तीन बहन है।नदी में डूबी अंजली की शादी हरवंशपुर में दिलीप के साथ हुई है और सबसे छोटी बहन पिंकी है उसके बाद शिवम व टिंकू के अलावा माँ आशा देवी का इस हादसे के बाद हाल बेहाल हो गया है।यह घटना सुबह 7 बजकर 30 मिनट की है।
रक्षाबंधन पर्व पर दो सगी बहनों के यमुना नदी में डूबने से परिवार के साथ गांव में गम का माहौल बना हुआ है। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि यमुना नदी में दो सगी बहन पानी के तेज बहाव में बह गई है।एसडीआरएफ टीम के मदद से दोनों बहनों की तलाश किया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!