इंदौराबाग चौराहे के पास कैंटीन में लगी भीषण आग, दो दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू, चपेट में आई शराब की दुकान

Lucknow News: लखनऊ के इंदौराबाग चौराहे के पास कैंटीन में आग लगने की खबर सामने आ रही है।

Hemendra Tripathi
Published on: 8 May 2025 4:32 PM IST
fire broke out in canteen  liquor shop near Indore Bagh crossing in lucknow
X

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी के बीच शार्ट सर्किट से आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इन्हीं घटनाओं के बीच लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित इंदौरा बाग़ चौराहा किसान पथ के पास बिना अनुमति के चल रही एक कैंटीन में गुरुवार को भीषण आग लग गयी। आग लगने से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गयी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया।

भीषण आग की चपेट में आई शराब की दुकान

ये आग की घटना बीकेटी थाना क्षेत्र के सीतापुर रोड पर बनी कैंटीन की दुकान में घटित हुई। बताया जाता है कि इंदौरा बाग़ चौराहे पर बनी कैंटीन शॉप बिना अनुमति के संचालित हो रही थी। गुरुवार सुबह अचानक बंद पड़ी कैंटीन में आग लगने की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। कैंटीन के ठीक बगल में देशी व इंग्लिश शराब की दुकानें भी थीं, जो धीरे धीरे आग की चपेट में आना शुरू हो गई। पुलिस टीम का कहना है कि जिस वक्त दुकान में आग लगी उस दौरान दुकान बंद थी, लेकिन सभी दुकानें एक दूसरे के लग कर बनी हुईं थीं, तो बड़े नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा था।

दमकल की 2 गाड़ियों ने पाया काबू, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग की ओर से 2 दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई। आग अन्य दुकानों तक न फैले, इसके लिए दमकल कर्मियों ने हौज लाइन बिछाकर दुकान के बाहर से ही आग पर काबू पाना शुरू किया। दुकान में ताला बंद होने की वजह से दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दमकलकर्मियों ने बताया कि शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। इस आग की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story