TRENDING TAGS :
Firozabad News: कुर्सी विवाद से शुरू हुआ झगड़ा, बुज़ुर्ग की मौत से गांव में हड़कंप
Firozabad News: घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
बुज़ुर्ग की मौत से गांव में हड़कंप (photo: social media )
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के मटसेना थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद के बाद एक बुज़ुर्ग की अचानक मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
मामला मटसेना के किशनदासपुरा गांव का है। यहां रहने वाले 60 वर्षीय किसान भगवान सिंह के पोते का दो दिन पहले गांव की एक दावत में कुर्सी पर बैठने को लेकर जयपाल सिंह के परिवार के लड़के से विवाद हो गया था। उस वक्त दोनों बच्चों को एक थप्पड़ लगाकर मामला शांत कर दिया गया था।
लेकिन गुरुवार शाम इसी मुद्दे पर महिलाओं में कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही पुरुषों के बीच झगड़े में बदल गई। इसी दौरान भगवान सिंह खेत से काम कर घर लौट रहे थे। जब उन्हें झगड़े की जानकारी मिली, वे घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर थे। यह सुनते ही वे सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इंस्पेक्टर शिव कुमार चौहान मौके पर पहुंचे
सूचना मिलने पर मटसेना थाने के इंस्पेक्टर शिव कुमार चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है, लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच जारी है और तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!