Firozabad News: पाकिस्तान से युद्ध विराम और जाति जनगणना पर मंत्री जयवीर सिंह की दो टूक

Firozabad News: जिले के थाना नसीरपुर क्षेत्र के गाँव केसरी प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की ससुराल है जहाँ उन्होंने देवी मंदिर का का पुनरनिर्माण कराया है।

Brajesh Rathore
Published on: 11 May 2025 8:32 PM IST
X

Firozabad News: जिले के थाना नसीरपुर क्षेत्र के गाँव केसरी प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की ससुराल है जहाँ उन्होंने देवी मंदिर का का पुनरनिर्माण कराया है। वही लखनयीं कटोरा गाँव में बने मंदिरों का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर काफ़ी भीड़ रही स्थानीय ससुराल वालों ने मंत्री जयवीर सिंह का यथोचित स्वागत किया। कार्यक्रम में सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री ने सरकार की योजना का गुणगान किया तो वहीं विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

सपा को अपराधी गुंडों माफियाओं का समर्थक बताया और कहा PDA का अर्थ परिवार वाद सैफई तक सीमित जाति वाद पर जमकर व्यंग किया। पाकिस्तान से युद्ध विराम के मुद्दे पर देश के व विपक्ष के लोगों द्वारा की जा रही प्रतिक्रिया पर प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा भारत ने केवल ऑपरेशन सिंदूर को रद्द किया है, बाकी सभी निर्णय चाहे सिंधू जल समझौता को रद्द किया हो या अन्य जो भी निर्णय लिए गए थे, उन सभी पर भारत कायम है, जब जैसी स्थित होगी भारत निर्णय लेगा कार्यवाही करेगा, भारत ने आतंकवादियों के घर मे घुसकर उनके अड्डे तबाह किए उनके आकाओं को खतम करने का काम किया, उनके महत्वपूर्ण ठिकाने नष्ट कर दिए गए, उनको घुटनों पर लाने का काम किया है, वो गिड़गिड़ाने लगे तब अपनी शर्तों पर युद्ध विराम किया है।

भारत सरकार द्वारा जाति जनगणना कराए जाने के सवाल पर बोले मंत्री, इससे सामाजिक स्थितियां व सामाजिक तानाबाना सामाजिक परिस्थितियां किसकी कितनी है और इससे एक चीज भी सामने आ जायेगी कि जो परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी आरक्षण का लाभ ले रहे है और जो वंचित हैं मजदूरी कर रहे हैं उनको आरक्षण का लाभ मिल सकेगा और इससे सामाजिक रूप से आर्थिक रूप से जो लोग पिछड़े हैं उनको लाभ मिल सकेगा,उनके लिए नयी योजनाएं लाई जा सकेगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story