Firozabad News: सौतेले पिता की हैवानियत: नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Firozabad News: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता को चिकित्सा के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी बबलू यादव को गिरफ्तार कर लिया।

Brajesh Rathore
Published on: 1 May 2025 3:46 PM IST
X

Firozabad News: फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में एक बेहद ही दर्दनाक और घृणित मामला सामने आया है, जहां एक सौतेले पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता अपनी मां ने के साथ अपने सौतेले पिता के घर रहने आई थी। घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता को चिकित्सा के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी बबलू यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

गाँव के स्थानीय लोगों ने बताया बबलू यादव की शादी नहीं हुई थी तो वो किसी महिला को ले आया था, जिसके साथ एक किशोरी भी आई थी। बबलू गाँव के बाहर एक झोपड़ी में रहता था। किशोरी उसे अपना सौतेला पिता मानती थी। बबलू ने रिश्तो का खून करते हुए सौतेली बेटी को हवस का शिकार बना डाला, जिससे किशोरी की हालत बिगड़ गयी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल थाना मक्खनपुर पुलिस को दी पुलिस ने किशोरी को तत्काल हॉस्पिटल उपचार को भेज़ दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी देहात ने दी जानकारी

एसपी देहात अखिलेश भदोरिया ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसे अग्रिम कार्यवाही कर के बाद जेल भेजा जाएगा। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

थाना मखनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। पीड़िता को हॉस्पीटल में उपचार और चिकित्सापरिक्षण को भेज़ दिया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया बबलू की शादी नहीं हुई थी , वो कही से एक महिला को ले आया था। उस महिला के साथ एक किशोरी आयी थी। बबलू गाँव के बाहर झोपड़ी डाल कर रहता है, मजदूरी का कार्यक्रम करता है।

गाँव में महिला पुरुष का उनका कहना था उसने बहुत ही जघन्य अपराध किया है। ऐसे व्यक्ति पर सख्त और कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। जो किशोरी उसे पिता का सम्मान देती थी, उसे ही हवस का शिकार बना डाला।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!