शिकोहाबाद में सट्टा माफिया पर पुलिस का शिकंजा, मुठभेड़ में शकील मास्टर का बेटा गिरफ्तार

Firozabad News: शिकोहाबाद में सट्टा माफिया का बेटा मुठभेड़ में घायल, गैंगस्टर में केस

Brajesh Rathore
Published on: 1 Sept 2025 7:32 AM IST
शिकोहाबाद में सट्टा माफिया पर पुलिस का शिकंजा, मुठभेड़ में शकील मास्टर का बेटा गिरफ्तार
X

Satta Mafia firozabad News

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर में सट्टा कारोबारियों पर पुलिस की सख़्ती लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार देर रात एफएस विश्वविद्यालय के समीप नहर पटरी पर पुलिस और सट्टा माफियाओं के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने कुख्यात सट्टा माफिया शकील मास्टर के पुत्र शमीर को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में भर्ती कराया है।

नगर के रुकनपुरा निवासी शकील मास्टर पर लंबे समय से सट्टा कारोबार संचालित करने का आरोप है। उसका नेटवर्क नगर भर में फैला हुआ है। लेकिन पिछले एक महीने से पुलिस ने सट्टा कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर कई सट्टा कारोबारियों को गिरफ्तार किया था, जबकि एक शातिर अपराधी नईम मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने उसे भी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


इसी क्रम में रविवार रात एक और कार्रवाई में सट्टा माफिया शकील मास्टर के बेटे शमीर को मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।बताया जा रहा है कि नगर में सट्टा कारोबार की जड़ें गहराई तक फैल चुकी थीं, जिसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सौरभ दीक्षित को प्राप्त हुई। उन्होंने तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और प्रमुख सट्टा कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।प्रशासन अब इन माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर उनकी अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की तैयारी में है, जिससे सट्टा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।पुलिस ने नगर के प्रमुख सट्टा कारोबारियों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। गली-मोहल्लों में दुकान सजा कर बैठे सट्टा संचालकों में अब पुलिस का खौफ देखा जा सकता है। इस अवैध धंधे से जुड़े लोग अब डर के साये में हैं।


ऑनलाइन सट्टा कारोबार भी नगर में तेजी से फैल रहा है, जिस पर प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है। इस दिशा में भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।सीओ प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि विगत सप्ताह दबिश के दौरान आरोपी शमीर फरार हो गया था। रविवार को नहर पटरी पर एफएस विश्वविद्यालय के समीप मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार किया गया, जिसमें उसके पैर में गोली लगी है। मौके से एक तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया गया है। सट्टा माफिया शकील मास्टर सहित कुल 11 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द ही उनकी संपत्तियों की जब्ती की जाएगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!