TRENDING TAGS :
Firozabad News: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का विपक्ष पर हमला, कहा- प्रदेश में था माफियाओं का राज
Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद के रामनगर में मंदिर शिलान्यास करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा, बोले- 2012-17 में माफिया देते थे जीत के प्रमाणपत्र।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का विपक्ष पर हमला, कहा- प्रदेश में था माफियाओं का राज (Photo- Newstrack)
Firozabad News: प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं सस्कृति मंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। कहा हर जिले में माफियाओ का राज था। प्रधान बीडीसी जिलापंचायत के प्रमाण पत्र माफिया देते थे। फ़िरोज़ाबाद जिले के अराव ब्लाक के रामनगर गाँव में ठाकुर जी मंदिर में शिलान्यास प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं सस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने किया। भूमि पूजन के बाद शिला पट्टीका, अनावरण किया दो करोड़ की लागत से मंदिर का विकास किया जायेगा।
प्रदेश सरकार ने वर्ष दो हजार बारह से सत्रह के बीच प्रदेश में गुंडा माफिया राज था ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य जिलापंचायत सदस्य जिले के माफिया के इसारे पर जीत के प्रमाण पत्र मिलते थे। एक दम गुंडा राज था लोकतंत्र को लाठी तंत्र माफिया तंत्र में बदल दिया था।
पर्यटन मंत्री ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा दो आई ए एस के लिए दिए गए धमकी भरे शब्दों पर कहा अखिलेश यादव की मानसिकता ऐसी है पूर्व में भी धमकी देते आये है दो हजार बाईस में भी ऐसी भाषा बोली थी चुनाव के वक्त वही उनके कार्यकर्त्ता बोलते है।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा राजनीती में जो भाषा का प्रयोग कर है इस पर कहा विपक्ष ने मर्यादा समाप्त कर दी प्रधानमंत्री को गली उनकी माँ को गाली गलौज कर रहें है ऐसा राजनीती में कभी नहीं हुआ राहुल गाँधी हताशा में परेशान india गठबंधन बो भाषा बोल रहे जो देश देख रहा इसका परिणाम क्या होगा सब देखेंगे।
विपक्ष विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओ पर लाठी चार्ज पर कहा दोषियों पर कार्यवाही हो गयी है जिस विश्वविद्यालय के बजह से हुआ उस पर बुलडोजर चल गया है। जिले में खाद की समस्या पर कहाँ किसान को भरपूर खाद मिलेगी आलू किसान को कोई परेशानी नहीं होंगी। मंत्री के साथ रामकैलाश यादव जिलाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख बॉबी ग्राम प्रधान सहित सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!