×

Bulandshahr News: दरोगा संजीत से मारपीट,गला घोंट हत्या का प्रयास, 30 पर FIR, 6 किसान नेता गिरफ्तार

Bulandshahr News: पुलिस ने 15 किसान नेताओं को नामजद और 15 अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने 6 किसान नेताओ को गिरफ्तार किया है।

Sandeep Tayal
Published on: 14 July 2025 10:45 PM IST
Bulandshahr News: दरोगा संजीत से मारपीट,गला घोंट हत्या का प्रयास, 30 पर FIR, 6 किसान नेता गिरफ्तार
X

दरोगा संजीत से मारपीट,गला घोंट हत्या का प्रयास  (photo: social media )

Bulandshahr News: मारपीट के मामले में भाकियू (अधिकार) के कार्यकर्ताओं पंकज के खिलाफ कार्रवाई करने से क्षुब्ध कार्यकर्ताओं ने दरोगा संजीत कुमार से की मारपीट, आरोप है कि हमलावरों ने कांवड़ ड्यूटी पर तैनात दरोगा का गला घोंट हत्या का प्रयास किया और लोक व्यवस्था खिन्न भिन्न की, जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस ने 15 किसान नेताओं को नामजद और 15 अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने 6 किसान नेताओ को गिरफ्तार किया है।

जानिए क्या था पूरा मामला

रविवार को बुलंदशहर जनपद के रामघाट थाना क्षेत्र के गांव बागी नगला के अजय कुमार पुत्र मूलचन्द ने थाने पर पहुंचकर पंकज कुमार पुत्र राधेकृष्णा निवासी ग्राम चिरौरी पर ईंट से हमला कर लहूलुहान करने का आरोप लगाया। पुलिस ने घायल को सीएचसी भेज दिया। कुछ देर बाद पंकज भी थाने पहुंचा और आरोप को गलत बताते हुए कहने लगा कि अजय खुद मारकर थाने आया है और अजय पर मारपीट करने का आरोप लगाने लगा। जब प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही तो पंकज उत्तेजित हो गया और बोला कि मेरा सम्बन्ध किसान यूनियन (अधिकार) से है मै अभी अपनी यूनियन को बताता हूँ और धमकी भी देने लगा। कुछ देर बाद गंगागढ की पुलिया पर उपनिरीक्षक ऋषिपाल व हेमदत्त , कांस्टेबल सत्यवीर सिंह, विशम्भर सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कांवड़ ड्यूटी के रहा था कि कारों और बाईकों में सवार होकर आए भाकियू (अधिकार) क कथित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अभद्रता करते हुए मारपीट की, मेरी ड्यूटी/कार्यसरकार में बाधा डालते हुये अपनी गाड़ियों में रखे लाठी डण्डे व धार दार हथियार निकालकर हमलावर हो गये और दरोगा का गला घोंट हत्या का प्रयास किया। मौजूद पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल बचाया। इस हंगामें से भगदड़ मच गई । लोक व्यवस्था खिन्न भिन्न हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स और अधिकारियों कोंडेख हमलावर फरार हो गए। एसपी देहात ने बताया कि 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इनके खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

रामघाट थाना प्रभारी ने बताया कि सतेन्द्र कुमार पुत्र हरिश्चन्द, राजाराम ग्राम प्रधान चिरौरी, वीरेश पुत्र राधाकृष्ण, गौतम ड्राईवर पुत्र नामालूम, शिवकुमार पुत्र श्रीपाल, संजीव पुत्र नेमपाल सिंह, हिरदेश पुत्र नवल सिंह, बलधारी पुत्र मानकचन्द, विट्ट पुत्र रोशन सिंह, सतेन्द्र पुत्र रामदास, निवासीगण ग्राम चिरौरी थाना रामघाट व लवकुश पुत्र नामालूम निवासी ग्राम कुदैनी, मोहन कश्यप पुत्र नामालूम निवासी ग्राम गोकुलपुर थाना रामघाट, रामकिशन पुत्र नामालूम, जगदीश पुत्र नामालूम, रविशंकर पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम जाहरनगलिया और अज्ञातों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story