Fatehpur News: टायर फटने के बाद अनियंत्रित स्कार्पियो खंदक में पलटी, चार लोगों की मौत

Fatherpur News: शादी समारोह से लौट रही स्कार्पियों अचानक टायर फटने के बाद अनियंत्रित हो गयी और बड़ौरी ओवरब्रिज के पास पानी से भरे गहरे खंदक में पलट गयी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 8 Oct 2025 10:22 AM IST (Updated on: 8 Oct 2025 11:46 AM IST)
Fatehpur Road Accident
X

Fatehpur Road Accident

Fatehpur Road Accident News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईव के पास शादी समारोह से लौट रही स्कार्पियों अचानक टायर फटने के बाद अनियंत्रित हो गयी और बड़ौरी ओवरब्रिज के पास पानी से भरे गहरे खंदक में पलट गयी।

हादसे में पानी में डूबने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चार लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

सामूहिक शादी समारोह में शामिल होने गये थे लोग

मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के मोतीझील स्थित वाल्मीकि आश्रम में आयोजित सामूहिक शादी समारोह का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में शामिल होने के लिए प्रयागराज के सब्जी मंडी खुल्दाबाद से नौ लोग स्कार्पियों में सवार होकर गये थे। बुधवार सुबह वापस लौटते समय बड़ौरी ओवरब्रिज के पास अचानक स्कार्पियो का टायर फट गया।

जिसके बाद वाहन अनियंत्रित हो गया और फिर पानी से भरे गहरे खंदक में पलट गया। गाड़ी में पानी भर जाने के कारण चार लोगों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान साहिल गुप्ता (26), शिवम साहू (28), रितेश सोनकर (28) और राहुल केसरवानी (25) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चालक राहुल कुमार, महेश, अमित, सुमित और नीरज को बचा लिया।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना के संबंध में एडिशनल एसपी फतेहपुर महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 5 बजे थाना कल्याणपुर क्षेत्र में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर एक तालाब में गिर गई। घटना में चार लोगों की मौत हो गयी है।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!