Azamgarh News: पूर्व प्रधान अवधेश सिंह की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

Azamgarh News: भीषण सड़क हादसे में रसूलपुर गांव के पूर्व प्रधान अवधेश सिंह (70 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Shravan Kumar
Published on: 2 Aug 2025 10:14 PM IST
Former principal Avdhesh Singh tragically killed in road accident, Pasra Matam in village
X

 पूर्व प्रधान अवधेश सिंह की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: आजमगढ़, 2 अगस्त 2025: जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम को एक भीषण सड़क हादसे में रसूलपुर गांव के पूर्व प्रधान अवधेश सिंह (70 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर नत्थूपुर मोड़ के पास उस वक्त हुई, जब वे दवा लेने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि अवधेश सिंह का एक पैर जांघ से अलग होकर दूर जा गिरा। घटना के तुरंत बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

तत्काल अस्पताल ले जाया गया, पर नहीं बचाई जा सकी जान

सूचना मिलते ही जीयनपुर थाने के एसआई पवन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार और गांव में मातम

पूर्व प्रधान के निधन की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी इसरावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुत्र राम बहादुर सिंह और दो विवाहित पुत्रियां – सुधा और सुमन इस हादसे से गहरे सदमे में हैं। गांव में भी सैकड़ों लोग शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे।

पुलिस जुटी जांच में

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। नत्थूपुर मोड़ पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे इस क्षेत्र की सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

स्थानीय लोगों की मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मोड़ पर स्पीड ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!